बजट से पहले चाहिए प्रोत्साहन, इस संगठन ने कहा, BS-6 वाहनों पर GST घटाकर 18 प्रतिशत हो

Published : Jan 28, 2020, 04:12 PM IST
बजट से पहले चाहिए प्रोत्साहन, इस संगठन ने कहा, BS-6 वाहनों पर GST घटाकर 18 प्रतिशत हो

सार

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने सोमवार को सरकार से बजट से पहले प्रोत्साहन आधारित कबाड़ नीति लाने और भारत चरण (बीएस)-6 मानक वाले वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) घटाकर 18 प्रतिशत करने का आग्रह किया है।

नई दिल्ली. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने सोमवार को सरकार से बजट से पहले प्रोत्साहन आधारित कबाड़ नीति लाने और भारत चरण (बीएस)-6 मानक वाले वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) घटाकर 18 प्रतिशत करने का आग्रह किया है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को राज्यों द्वारा खरीदी जाने वाली पेट्रोल-डीजल बसों के लिये बजट आबंटन बढ़ाने का भी सुझाव दिया। सियाम के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने एक बयान में कहा, "हमने वित्त मंत्रालय से प्रोत्साहन आधारित कबाड़ नीति की घोषणा पर विचार करने का आग्रह किया है। साथ ही राज्य परिवहन निगमों द्वारा खरीदी जाने वाली पेट्रोल/डीजल बसों के लिये बजट आबंटन बढ़ाने का भी अनुरोध किया है।"

सियाम के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने कहा

उन्होंने यह भी कहा कि बीएस-6 मानकों वाले वाहनों की लागत अधिक होने से मांग प्रभावित हो सकती है।

वढ़ेरा ने कहा, "इसीलिए हम सरकार से बीएस-6 मानक वाले वाहनों पर जीएसटी एक अप्रैल से 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का आग्रह करते हैं।" एक अप्रैल से कड़े उत्सर्जन मानक वाले बीएस-6 वाहनों की बिक्री होगी। उद्योग के अनुमान के अनुसार बीएस-6 वाहनों की कीमत कम-से-कम 10 प्रतिशत अधिक होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम