Skoda Slavia की आखिर क्यों हो रही इतनी तारीफ, कंपनी ने बताया World Class प्रोडक्ट

Skoda Slavia सेडान लॉन्च हो गई है, इसमें कई शानदार फीचर ऐड किए गए हैं।  इस मिड साइज सेडान कार को 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी के ऐलान के मुताबिक स3ल 2022 में मार्च महीने तक इसकी डिलीवरी दे दी जाएगी। 

Contributor Asianet | Published : Nov 19, 2021 3:55 AM IST

ऑटो डेस्क। स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने अपनी नई मिड साइज सेडान स्लाविया (Skoda Slavia) लॉन्च कर दी है। स्कोडा ने 16 नवंबर को इस कार का टीजर जारी किया था। स्लाविया को 5 एकदम कलर्स में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के साथ ही कार की बुकिंग भी स्टार्ट कर दी गई है। इस कार को 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। 

Skoda Slavia में मिलेंगे दो इंजन विकल्प
Skoda Slavia को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन 115hp तक की पावर जेनरेट करेगा। वहीं  दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन 150hp तक की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। स्कोडा स्लाविया में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर किया गया तैयार

स्कोडा स्लाविया को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें लंबे व्हील बेस, 16 इंच के अलॉय व्हील, वर्टिकल क्रोम फ्रंट ग्रिल, एल आकार की हेडलाइट्स (Vertical chrome front grille, L-shaped headlights) और चौड़े एयर इनलेट के साथ बंपर दिया हुआ गया है। स्कोडा स्लाविया में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम  ( touchscreen infotainment system) कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटो हेडलैंप, प्रीमियम कंपनी के 6 स्पीकर, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

देश में इन कारों से होगा मुकाबला
Skoda Slavia के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इनमें स्कोडा एक्टिव ( Skoda Active), स्कोडा एम्बिशन (Skoda Ambition) और स्कोडा स्टाइल (Skoda Style) वेरिएंट शामिल हैं। Skoda Slavia भारत में मारुति सुजुकी सियाज़ (Maruti Ciaz), हुंडई वर्ना (Hyundai Verna), होंडा सिटी (Honda City) जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।

प्री-बुकिंग शुरू 
कंपनी ने इस नई कार की कीमतों को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि  स्कोडा स्लाविया की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी डिलीवरी वर्ष मार्च 2022 तक शुरू हो जाएगी।
 

Share this article
click me!