Skoda जल्द ही भारत ला रहा है एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें किमत और फिचर्स

Skoda Karoq नाम की यह एसयूवी अगले साल अप्रैल में लॉन्च होगी शुरुआत में यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2019 2:10 PM IST

नई दिल्ली: SUV की तेजी से बढ़ती हुई लोकप्रियता के बीच Skoda जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ला रहा है। Skoda Karoq नाम की यह एसयूवी अगले साल अप्रैल में लॉन्च होगी। स्कोडा ऑटो इंडिया के सेल्स, सर्विस ऐंड मार्केटिंग डायरेक्टर जैक हॉलिस ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की। शुरुआत में यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी।

Skoda Karoq भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की प्रीमियम एंड की गाड़ियों को टक्कर देगी, जिनमें एमजी हेक्टर, जीप कंपस और ह्यूंदै टूसॉन जैसी एसयूवी शामिल हैं। स्कोडा के ज्यादातर मॉडल्स की तरह इस नई एसयूवी का लुक भी हैवी और स्टाइलिश है।

Latest Videos

डिजाइन और कीमत

Karoq में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आने वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ सीट्स पर लेदर अपहोल्स्ट्री मिलेगी। एसयूवी में कैबिन के लिए दो कलर ऑप्शन (ब्लैक और बेज-ब्लैक) होंगे। इसके अलावा इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल फिचर्स भी होगा। हालांकि कीमत को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा नही की है लेकिन अनुमान के आधार पर इसकी कीमत 18 से 20 लाख के बीच हो सकती है।

इंजन

जैक हॉलिस ने स्कोडा कैरक के इंजन स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि शुरुआत में इसमें सिर्फ पेट्रोल इंजन होगा। इस एसयूवी को 113 bhp की पावर और 175 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने वाले 1-लीटर इंजन या 148 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.5-लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इंटरनैशनल मार्केट में इन दोनों इंजन के साथ यह एसयूवी पहले से उपलब्ध है। माना जा रहा है कि कंपनी मार्केट फीडबैक के आधार पर बाद में इसमें बीएस6 डीजल इंजन शामिल कर सकती है।

अगले साल 4 नई कारें लॉन्च करने की योजना

स्कोडा कैरक भारत में कंपनी की अगले लॉन्च होने वाली 4 नई कारों में से एक है। स्कोडा फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी परफॉर्मेंस सिडैन कार Octavia RS 245 पेश करेगी। ऑक्टेविया आरएस 245 भारत में सिर्फ 200 यूनिट बेची जाएगी। इसकी बुकिंग फरवरी में शुरू होगी।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |