बेटे ने 50 लाख की चमचमाती मस्टैंग 2 सेकंड में कर दी कबाड़ा, देखते ही पिता ने किया ऐसा काम

ऑस्ट्रेलिया में 20 साल के लड़के ने अपने पिता की लाखों की मस्टैंग को पल भर में कबाड़ में बदल दिया। इस शानदार कार की ऐसी दुर्गत की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 

ऑटो डेस्क: लग्जरी कार की लिस्ट काफी लंबी है। इस लिस्ट की कारों के दाम भी  काफी ज्यादा होते हैं। ऐसे में लोग इन्हें खरीदने के बाद काफी संभल के रखते हैं। कार में एक स्क्रैच पड़ जाए तो लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में जरा उस इंसान के बारे में सोचिये जिसने 50 लाख की कीमत की कार खरीदी हो और उसके एक हफ्ते में भी कार का कबाड़ा निकल गया हो। मामला ऑस्ट्रेलिया के  सिडनी से सामने आया, जिसकी तस्वीरें इन दिनों वायरल हो रही है। 

बिजली के खंभे से टकरा दी मस्टैंग 
मामला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से सामने आया। यहां एक 20 साल का लड़का अपने पिता की मस्टैंग लेकर घूमने निकला था। लेकिन उसने पलभर में ही पिता की कार का कबाड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया 7 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़, युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। इसके बावजूद वो पिता की कार लेकर निकल गया। थोड़ी ही दूर में कार का बैलेंस बिगड़ा और मस्टैंग एक बिजली के खंभे से टकरा गई। नई कार की दुर्गति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  

Latest Videos

1 हफ्ते पुरानी थी कार 
एक्सीडेंट के बाद बर्बाद हुई ये मस्टैंग युवक के पिता ने 1 हफ्ते पहले ही खरीदी थी। इस V8 Mustang की कीमत 50 लाख 81 हजार 230 रुपए थी। इसे शख्स ने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए ख़रीदा था। लेकीन उससे पहले ही युवक ने कार की ऐसी हालत कर दी कि अब वो स्टार्ट तक नहीं हो रही। 

युवक को नहीं आई गंभीर चोट 
एक्सीडेंट के बाद कार की दुर्गति की फोटोज देख हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन आपको बता दें कि इस एक्सीडेंट में युवक को चोट नहीं लगी है। इसे पैर और सिर में हल्की चोटें आए, जिसकी वजह से उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। हालांकि इस एक्सीडेंट के बाद युवक के पिता ने अपने बेटे को फटकार की जगह उसकी तारीफ की। 

पिता ने बताया बेस्ट ड्राइवर 
एक्सीडेंट के बाद युवक को लापरवाही और बिना लाइसेंस के ड्राइव करने के आरोप का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अपनी 50 लाख की कार बर्बाद होने के बावजूद युवक के पिता ने बेटे का साथ दिया। शख्स ने कहा कि उसका बेटा काफी अच्छा ड्राइवर है और ये एक्सीडेंट उसकी लापरवाही से नहीं हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर