'Auto Show 2022' से पहले MP में हो रहा जोरदार आयोजन, इस शहर में रेस लगाएंगाी सुपर कार और धांसू बाइक

Super Car & Super Bike Rally : मध्यप्रदेश ऑटो शो 2022 इस महीने की 28 से 30 अप्रैल के बीच होने वाला है। इसे प्रमोट करने के लिए प्रदेश सरकार कार-बाइक रैली का आयोजन कर रही है। ऑटोशो से पहले पूरे प्रदेश में इस सेक्टर के लिए माहौल बनाया जा रहा है।  

ऑटो डेस्क। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) इस महीने के अंत में होने वाले ऑटो शो 2022 से पहले 24 अप्रैल को इंदौर में 'सुपर कार और सुपर बाइक रैली' का आयोजन करने जा रही है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रैली को नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और यह विजय नगर से होते हुए इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्क्वायर (Super Corridor Square in Indore) पर समाप्त होगी। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रैली उच्च प्रदर्शन वाली कारों और बाइकों का प्रदर्शन करेगी और भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की अत्याधुनिक इंजीनियरिंग प्रतिभा को बढ़ावा देगी।

Madhya Pradesh Auto Show 2022 से उठेगा पर्दा

Latest Videos

यह रैली इंदौर हवाई अड्डे के पास सुपर कॉरिडोर स्क्वायर और मध्य प्रदेश के NATRAX में 28 से 30 अप्रैल 2022 के बीच होने वाले 'मध्य प्रदेश ऑटो शो 2022' ( Madhya Pradesh Auto Show 2022 ) के pioneering edition के लिए एक तरह से पर्दा उठाने वाली होगी। यह आयोजन मध्य प्रदेश सरकार, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM), और ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।

ऑटो शो में इन विषयों पर होगा फोकस
मध्यप्रदेश में इस ऑटो शो के जरिए एक ही जगह पर नई टेक्नालॉजी,  प्रोडक्ट लॉन्चिंग, वर्ल्ड क्लास टेक्नालॉजी  convergence और इंजीनियरिंग कौशल को प्रदर्शित किया जाएगा। ऑटो शो में चार प्रमुख सब्जेक्ट पर उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों के निर्देशन में सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमीनार में ऑटो इंडस्ट्री - भारत के आर्थिक विकास को गति प्रदान करना ( Accelerating India's economic development), हरित गतिशीलता - स्थायी भविष्य के लिए अभिनव समाधान ( Green Mobility - Innovative Solutions for a Sustainable Future), उभरती हुई प्रौद्योगिकियों को गतिशीलता और लचीलेपन के भविष्य को नया आकार देना ( Leveraging Technologies Reshaping the Future of Mobility and Flexibility), कोविड-19 के बाद के दौर में ऑटो एमएसएमई और स्टार्ट-अप का विकास (Growth of Auto MSMEs and Start-ups in the Post-Covid-19 era), जैसे सब्जेक्ट पर चर्चा होगी। सरकार के इस कदम से प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक माहौल बनने की उम्मीद जताई जा रही है।  

ये भी पढ़े-
Maruti Suzuki अपनी सभी कारों का पेश करेगी इलेक्ट्रिक वेरिएंट ! Hyundai, Tata से होगा मुकाबला
2022 Mercedes C-Class को बस 50 हजार रुपए में करें बुक, धांसू फीचर्स वाली कार इस तारीख को


 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts