गर्मियों में टायर का रखें खास ख्याल, देखें वाहनों के टायरों में कितना रखा जाता है Air Pressure

Published : Apr 07, 2022, 03:06 PM IST
गर्मियों में टायर का रखें खास ख्याल, देखें वाहनों के टायरों में कितना रखा जाता है Air Pressure

सार

वाहन के टायर फटने ( vehicle tire burst) की कई सारी वजहें हो सकती है।  यदि आप किसी लांग रूट के लिए अपने वाहन से जा रहे हैं तो टायर में हवा तय पीएसआई से 3 से 5 यूनिट तक कम रखी जा सकती है।

ऑटो डेस्क। गाड़ी कोई भी हो वो पहिए पर ही चलती है। वही पहिया कोई भी हो उसमें एयर प्रेशर का जरुर इस्तेमाल होता है।  अपने वाहन के टायर के एयर प्रेशर को लेकर जरा भी लापरवाही बरतने पर आपको बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। फोर व्हीलर के साथ तो टायरको लेकर कुछ ज्यादा ही सचेत रहन पड़ता है। खासकर गर्मियों के मौसम में एयरप्रेशर कम होने से टायर पंक्चर हो सकता है, वहीं थोड़ी हवा टाइट हुई तो टायर बर्स्ट होने का खतरा बन जाता है। बड़े वाहनों में तो एक्सीडेंट तक हो जाते हैं।  टायर फटने की वजह से सड़क हादसे में मौत तक हो जाती है। 

ये  भी पढ़ें-  Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda

गर्मियों में कम रखें हवा

वाहन के टायर फटने की कई सारी वजहें हो सकती है।  यदि आप किसी लांग रूट के लिए अपने वाहन से जा रहे हैं तो टायर में हवा तय पीएसआई से 3 से 5 यूनिट तक कम रखी जा सकती है। दरअसल गर्मी के दिनों में ट्यूब में हवा के कण तेजी से गति करते हैं, आपस में टकराहट की वजह से इसका प्रेशर 5 यूनिट तक बढ़ा देते हैं। ऐसे स्थिति में टायर फटने( बर्स्ट ) होने की आशंका बन जाती है। 

 ये भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी

32 की जगह 28 या 30 पीएसआई हवा डलवाएं
वाहन विशेषज्ञों की मानें तो किसी भी वाहन में एयर प्रेशर में थोड़ी सी गफलत गाड़ी के बैलेंस को बिगाड़ देती है। यदि कार की बात करें तो इसमें हवा का दवाब  32 पीएसआई रखा जाना चाहिए, लेकिन समर सीजन में इसे 28 या 30 पीएसआई ही रखा जाना चाहिए। इससे टायर फटने की आशंका कम हो जाती है। 

ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

एयर प्रेशर जरुर चेक करें
इस मौसम में ज्याद बेहतर  है कि कार में तय पीएसआई से कम एयर रखें, वहीं लंबे सफर पर निकलने से पहले चके का प्रेशर चेक कर लें। कार में स्टेपनी जरुर रखें। कार में मैन्युली हवा भरने वाली मशीन भी जरुर कैरी करें, इससे कहीं आउट साइड आपको दिक्कतनहीं होगी।
ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट