बेहद खूबसूरत है टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार, Avinya EV concept मॉडल की सीटें चाहे जहां घुमाएं, 500 किमी की रेंज

Tata Avinya EV concept car : इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट एक अच्छी स्टाइल के साथ आती है जो किसी को भी अट्रेक्ट कर सकती है।  कॉन्सेप्ट कार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ प्रीमियम एसयूवी का प्री-प्रोडक्शन फॉर्म है। कार को T शेप में एक आकर्षक LED स्ट्रिप मिलती है जो Tata Motors को प्रदर्शित करती है। 

ऑटो डेस्क, Tata Avinya Ev Concept Breaks Cover: टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार अविन्या ( new electric vehicle concept Avinya) को अन्वील किया है। टाटा की नई प्योर ईवी थर्ड जनरेशन आर्किटेक्ट पर बेस्ड है। ऑटोमेकर ने दावा किया है कि Tata Avinya को भारतीय बाजार पर फोकस करते हुए डेव्लप और  डिजाइन किया गया है। हालांकि, यह ईवी कार को इम्पोर्ट भी किया जाएगा। 

इस मौके पर टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ( N Chandrasekaran, Chairman of Tata Group) ने कहा कि  24 महीनों के भीतर Tata Curvv EV को लॉन्च करने के बाद, साल 2025 में भारतीय बाजार में Avinya EV को लॉन्च करने का टारगेट लेकर कंपनी चल रही है।

Latest Videos

एकदम नया डिजाइन  
घरेलू कार ब्रांड टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि उसने  तीसरी जनरेशन के डिजाइन के हिसाब से  अविन्या ईवी को विकसित  किया है। इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट एक अच्छी स्टाइल के साथ आती है जो किसी को भी अट्रेक्ट कर सकती है।  कॉन्सेप्ट कार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ प्रीमियम एसयूवी का प्री-प्रोडक्शन फॉर्म है। कार को T शेप में एक आकर्षक LED स्ट्रिप मिलती है जो Tata Motors को प्रदर्शित करती है। एलईडी स्ट्रिप हैट हेडलैम्प को जोड़ने वाली एक इंटीग्रेटिड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट की तरह काम करता है। सामने के प्रोफाइल में भी एक बड़ा काला पैनल दिया गया है, जबकि बम्पर भी तराशा हुआ नजर आ रहा है।

साइड से भी दिखती है कमाल 
साइड प्रोफाइल को देखें तो पता चलता है कि ऑटोमेकर ने इसमें बड़े अलॉय व्हील्स दिए हैं।  इसका अंदाज बहुत बोल्ड है।  एसयूवी के लुक को  चौड़ाई में खुलने वाले दरवाजे और बेहतर और बोल्ड बनाते हैं।  पीछे की तरफ, इसमें स्लीक एलईडी स्ट्रिप जैसा स्पॉयलर दिया गया है जो कॉन्सेप्ट कार की पूरी चौड़ाई को कवर करता है। इसी में टेललाइट भी ऐड होती है। इसके अलावा, इसमें एक चंकी बम्पर दिया गया है।

इससे पहले टाटा ने अपनी कर्व कार कोपेश किया था। ये कार अगले साल तक मार्केट में पेश कर दी जाएगी। 


टाटा कर्व कार

सीटें 360 डिग्री घूम सकेगी
केबिन के अंदर, टाटा अविन्या ईवी कॉन्सेप्ट में एक अलग ही डिजाइन मिलती है। ऑटोमेकर का दावा है कि इससे कंफर्टेबल सिटिंग, ज्यादा बेहतर सेफ्टी, धूल से बचाव और advanced driver assistance मिलेगी । कंपनी का यह भी दावा है कि इसे लाइफ को और बेहतर बनाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।  यह कई कनेक्टिविटी फीचर्स, सेंटर कंसोल पर एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक डिफरेंट स्टाइल के स्टीयरिंग के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी। जैसा कि कॉन्सेप्ट में दिखाया गया है, इसकी सीटें 360 डिग्री घूम सकती हैं।

500 किमी से ज्यादा की रेंज
Tata Avinya EV कॉन्सेप्ट 500 किमी से ज्यादा रेंज मिलेगी । यह दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आ सकती है, इसमें से प्रत्येक मोटर एक साइड को पावर देगी। हालांकि, एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन क्वाड मोटर सेटअप ( quad motor setup ) के साथ भी आ सकती है।
 

ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर
Royal Enfield Meteor 350 के नए लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स का
71 हजार की स्कूटर के लिए शख्स ने खरीदा 15.44 लाख का VVIP नंबर, मुख्यमंत्री से है इसका कनेक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts