प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी में Tata ने रखा कदम, पेश की 5.29 लाख रुपये की Altroz

सार

टाटा मोटर्स ने बुधवार को अल्ट्रोज को बाजार में उतार कर प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में कदम रखा। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है। कंपनी ने अल्ट्रोज के अलावा नेक्सन , टियागो और टिगोर का बीएस -6 संस्करण भी पेश किया है
 

मुंबई: टाटा मोटर्स ने बुधवार को अल्ट्रोज को बाजार में उतार कर प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में कदम रखा। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है। कंपनी ने अल्ट्रोज के अलावा नेक्सन , टियागो और टिगोर का बीएस -6 संस्करण भी पेश किया है।

टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुंटर बुश्चेक ने कहा , " हमने साल की शुरुआत में एक आक्रामक उत्पाद पेश करने का वादा किया था और हम यहां हैं। ईंधन दक्ष , स्वच्छ और टिकाऊ समाधान (वाहन) को हकीकत में बदलना आज की जरूरत है। हमने बीएस -6 इंजन वाले नए पीढ़ी के वाहन को बाजार में उतारकर एक शुरुआत की है। "

Latest Videos

कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज के पांच संस्करण टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज और नेक्सन को पेश करने के साथ टाटा मोटर्स संबंधित श्रेणियों में बीएस -6 डीजल संस्करण उतारने वाला पहला मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) बन गई है।

इंजन-

Tata Altroz बीएस6 कार है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प रखा गया है। इसके पेट्रोल इंजन की पावर 86 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। वहीं डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। चर्चाएं हैं कि आने वाले समय में कंपनी इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी ऑटो गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल कर सकती है। 

फीचर लोडेड कार-

Tata Altroz फीचर लोडेड कार है, इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं मिड वेरिएंट से आपको इसमें ऑडियो सिस्टम और ड्राइवर फुटवेल एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। अल्ट्रोज के एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) वेरिएंट में कंपनी ने 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। 

सुरक्षा में मिले 5-रेटिंग-

टाटा अल्ट्रॉज में इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन का प्रयोग किया गया है जो कि इससे पहले टाटा हैरियर में था। हाल ही में ग्लोबल NCAP ने सुरक्षित कारों की घोषणा की और इसमें Tata Altroz को 5 स्टार रेटिंग दिया गया है।

किससे है मुकाबला-

Tata Altroz का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, होंडा JAZZ, फोक्सवैगन पोलो और हुंडई एलीट आई20 से होगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”