टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत गिरी, जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी हुई कम

Published : Jan 11, 2020, 08:38 PM IST
टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत गिरी, जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी हुई कम

सार

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत कम होकर 97,348 इकाइयों पर आ गयी। इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत कम होकर 97,348 इकाइयों पर आ गयी। इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू की वैश्विक बिक्री पिछले महीने 15 प्रतिशत गिरकर 34,526 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 62,822 इकाइयों पर पहुंच गयी।

आलोच्य माह के दौरान जगुआर लैंड रोवर की 50,001 इकाइयों की बिक्री हुई। इसमें 12,742 जगुआर और 37,259 लैंड रोवर शामिल रहे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम