बिना खरीदे घर ले जा सकते हैं यह कार, 12,500 तक सस्ता हुआ Tata Nexon EV का सब्सक्रिप्शन

Published : Dec 13, 2020, 03:56 PM IST
बिना खरीदे घर ले जा सकते हैं यह कार, 12,500 तक सस्ता हुआ Tata Nexon EV का सब्सक्रिप्शन

सार

टाटा की इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV के मंथली सब्सक्रिप्शन के चार्ज में कमी की गई है। टाटा की सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत 1500 किलोमीटर प्रति महीना के अलावा लॉन्ग ड्राइव करने वाले यूजर्स के लिए 2000 से 2,500 किलोमीटर का भी ऑप्शन दिया गया है। 

ऑटो डेस्क। टाटा की इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV के मंथली सब्सक्रिप्शन के चार्ज में कमी की गई है। टाटा की सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत 1500 किलोमीटर प्रति महीना के अलावा लॉन्ग ड्राइव करने वाले यूजर्स के लिए 2000 से 2,500 किलोमीटर का भी ऑप्शन दिया गया है। Tata Nexon EV अगस्त 2020 से Marque के सब्सक्रिप्शन के साथ एवेलेबल है। इसके लिए कंपनी ने Orix India के साथ सब्सक्रिप्शन किया है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप कार खरीदने के बजाय सब्सक्राइब कर सकते हैं।

कितना सस्ता हुआ सब्सक्रिप्शन
कंपनी की नई स्कीम के तहत इस कार का सब्सक्रिप्शन अब 12,500 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है। अभी यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में ही एवेलेबल है। 

टाटा नेक्सन का परफॉर्मेंस
Tata Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है। यह बॉडी रोल को कम करने में मददगार है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

फुल चार्ज पर चलेगी 312 किलोमीटर
टाटा मोटर्स (Tata Motors) का दावा है कि Nexon EV एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.9 सेकंड का समय लगेगा। स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम