Tata Tiago EV vs Petrol : जानें कौन सा मॉडल बेस्ट, रेंज-माइलेज और फीचर्स किसका बेहतर

Published : Dec 25, 2022, 07:10 PM IST
Tata Tiago EV vs Petrol : जानें कौन सा मॉडल बेस्ट, रेंज-माइलेज और फीचर्स किसका बेहतर

सार

टियागो ईवी की मार्केट में कुल 7 वेरिएंट उपलब्ध है। यह वेरिएंट चार्जिंग कैपसिटी, बैटरी पैक और ऑफर जैसी सुविधाओं पर आधारित है। इस वक्त यह भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है।

ऑटो डेस्क : भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वेहिकल्स (Electric Vehicles) की डिमांड काफी है। नई टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) इस वक्त की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। एक्स-शोरूम यह 8.49 लाख रुपए में पड़ती है। टियागो ईवी की मार्केट में कुल 7 वेरिएंट उपलब्ध है। यह वेरिएंट चार्जिंग कैपसिटी, बैटरी पैक और ऑफर जैसी सुविधाओं पर आधारित है। अब अगर आप टियागो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और ईवी और पेट्रोल कार को लेकर कंफ्यूज हैं तो आइए जानते हैं दोनों में से कौन-सा बेस्ट है और रेंज, माइलेज और फीचर्स किसका बेहतर..

डिजाइन और साइज
टाटा टियागो ईवी और पेट्रोल की डिजाइन में ज्यादा इंतर नहीं है। टियागो ईवी में सामने EV बैज के साथ पहिए, फ्रंट ग्रिल और फॉग लैम्प हाउसिंग पर ब्लू हाइलाइट्स लगे हैं। इनके अलावा टाटा बैज और स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स के साथ बोल्ड फ्रंट ग्रिल की तरह दिखते हैं। टियागो ईवी की ग्रिल पेट्रोल मॉडल के मुकाबले में बंद है। इसका कारण है कि इसे ठंडा करने हवा के लिए कोई इंजन कंपनी ने नहीं दिया है। साइज की बात करें तो ईवी और पेट्रोल दोनों एक जैसी है।

रेंज-माइलेज
टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन है। एक 19.2kWh की बैटरी है, जिससे 250KM तक की रेंज मिलती है, जबकि दूसरी 24kWh की बैटरी, जिससे 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है। दोनों बैटरी पैक डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। 57 मिनट तक चार्ज कर आप 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं, टाटा टियागो पेट्रोल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जिसकी माइलेज 20 kmpl है। पेट्रोल का फुल टैंक 732 किलोमीटर का रेंज देता है।

मॉडल-फीचर्स 
टियागो ईवी अपने पेट्रोल मॉडल समान ट्रिम लेवल पर हैं। दोनों में क्रूज कंट्रोल, 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटोमैटिक एसी, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स जैसी धांसू फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी इलेक्ट्रिक और पेट्रोल हैचबैक में डुअल एयरबैग्स, EBD और ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर कंपनी देती है। 

इसे भी पढ़ें
Year Ender 2022 : ये हैं इस साल की 5 बेस्ट सेलिंग MPV कार, Maruti Suzuki नंबर-वन

70,000 तक की छूट पर घर लाएं कार, Tata से Hyundai तक की कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट

 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट