आपको देखते ही खुल जाएगा कार का दरवाजा, सीट, स्टेयरिंग सब हो जाएगा एडजस्ट, इस टेक्नोलॉजी का कमाल

जेनेसिस ने हुंडई मोटर ग्रुप की स्मार्ट कारों के लिए एक नई टेक्नोलॉजी का ऐलान किया है, ये स्मार्टफोन्स के Face ID फीचर की तरह से गाड़ी को अनलॉक करेगी। कंपनी ने इसका नाम इसे फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी दिया है, जो चेहरा पहचानकर बिना चाबी लगाए गाड़ी का दरवाजा खोल देगी। नई टेक्नालॉजी का उपयोग जल्द लॉन्च किए जाने वाले मॉडल GV60 में दिया जा सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2021 4:13 PM IST / Updated: Sep 18 2021, 09:47 PM IST

ऑटो डेस्क । अभी तक आपने मोबाइल को फेस रीडिंग करके अनलॉक होते देखा होगा। वहीं अब हुंडई मोटर ग्रुप के Genesis Motor (जेनेसिस मोटर) ने वाहनों  में फेस अनलॉक जैसी नई टेक्नालॉजी का ऐलान किया है। 

हुंडई मोटर ग्रुप की स्मार्ट कारों में नई टेक्नालॉजी
जेनेसिस ने हुंडई मोटर ग्रुप की स्मार्ट कारों के लिए एक नई टेक्नोलॉजी का ऐलान किया है, ये स्मार्टफोन्स के Face ID फीचर की तरह से गाड़ी को अनलॉक करेगी। कंपनी ने इसका नाम  फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी दिया है, जो चेहरा पहचानकर बिना चाबी लगाए ही गाड़ी का दरवाजा खोल देगी। जेनेसिस ने कहा है कि नई टेक्नालॉजी का उपयोग जल्द लॉन्च किए जाने वाले मॉडल GV60 में दिया जा सकता है। 

Latest Videos

दरवाजा ही नहीं पूरी गाड़ी की सेटिंग एडजस्ट करेगा
फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी से केवल गाड़ी का दरवाजा ही नहीं खुलेगा बल्कि ये तकनीक आपको पहचान के ड्राइविंग  सीट, स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), साइड मिरर और इंफोटेनमेंट की सेटिंग्स ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर देगी। कंपनी ने इस टेक्नालॉजी में नियर इन्फ्रा-रेड (NIR) कैमरा का इस्तेमाल किया है, ये अंधेरे में भी आपको पहचान सकता है।  अब आपको गाड़ी की चाबी खो जाने या घर पर भूल जाने की समस्या से निजात मिल जाएगी। 

दो फेस की डिटेल कर सकता है स्टोर 
इस तकनीक की खासियत है कि चाबी गाड़ी अंदर भूल जाने के बाद ये फेस आईडी तकनीक का इस्तेमाल करके कार को अनलॉक कर देगा। जेनेसिस कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि  फेस कनेक्ट सिस्टम हर कार के लिए  दो फेस की डिटेल को स्टोर कर सकता है। कार में रजिस्टर किया गया  चेहरा का डेटा एन्क्रिप्टेड होगा, जो पूरी तरह से सेफ होगा। गाड़ी मालिक जब चाहे इसे हटा सकता है। वहीं इसमें  वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करके नए प्रोफाइल को रजिस्टर किया जा सकेगा। 

फिंगरप्रिंट के जरिए भी कर सकते है ऑपरेशन
फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के अतिरिक्त  स्मार्टफोन जैसी एक और तकनीक इसमें शामिल की जा रही है। इसमें फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी इनबिल्ट रहेगा। यह कारचालक को स्मार्टफोन या चाबी के बगैर बायोमेट्रिक इनफॉर्मेशन के आधार पर कार का नियंत्रण कर सकता है। इन दोनों सिस्टम के साथ रजिस्टर्डड यूजर्स चेहरे की पहचान के जरिए वाहन में एंट्री कर सकता है । फिंगरप्रिंट को फीड करने  के बाद कार ऑपरेट कर सकता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev