अमेरिका, यूरोप के किसानों का फेवरेट YM3 ट्रैक्टर ने की भारत में एंट्री, रुकने, धंसने का तो सवाल ही नहीं

Published : Feb 26, 2022, 11:30 AM IST
अमेरिका, यूरोप के किसानों का फेवरेट YM3 ट्रैक्टर ने की भारत में एंट्री, रुकने, धंसने का तो सवाल ही नहीं

सार

कंपनी का दावा है कि YM3 ट्रेक्टर में पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें फुल सिंक्रोमेश गियर, पुश बटन ऑपरेट P.T.O. सरीखे प्रीमियम फैसलिटी दी गई हैं। ये ग्रामीण इलाकों के लिए पूरी तरह से सील्ड ट्रैक्टर है।  

ऑटो डेस्क। इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (International Tractors Limited) ने  न्यू YM3 ट्रैक्टर रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने सोलिस यानमार ब्रांड (Solis Yanmar Brand) के तहत दो ब्रांड न्यू ट्रैक्टर YM 342A और YM 348A लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि YM3 ट्रैक्टर रेंज भारत के ग्रामीण इलाकों की परिस्थितियों के मुताबिक डिजाइन किए गए हैं। ये ट्रेक्टर पूरी तरह से किसान फ्रेंडली हैं। इनके टायर इस तरह के डिजाइन किए गए हैं कि गहराई में गीली मिट्टी में ये फंसते नहीं हैं। यानि किसान को कहीं भी ट्रेक्टर फंसने की चिंता किए बिना ये बेहतरीन सर्विस उपलब्ध कराते हैं।

ये भी पढ़ें-  BMW की लग्जरी कार का इंतजार खत्म, कंपनी ने शुरू की X4 की बुकिंग, देखें डिटेल

दमदार इंजन 
कंपनी का दावा है कि YM3 ट्रेक्टर में पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें फुल सिंक्रोमेश गियर, पुश बटन ऑपरेट P.T.O. सरीखे प्रीमियम फैसलिटी दी गई हैं। ये ग्रामीण इलाकों के लिए पूरी तरह से सील्ड ट्रैक्टर है। इस ट्रेक्टर से हैवी लोड को खींचा जा सकता है। भारत में जिस  तरह ट्रेक्टर के साथ ट्राली  जोड़ने का चलन है, ये उस जरुरत को बखूबी पूरा करता है। ये सभी कृषि कार्यों के लिए परफेक्ट है।    

ये भी पढ़ें- Skoda Slavia ने लॉन्चिंग से पहले दिया धमाकेदार ऑफर, नहीं होगी लग्जरी कार के मेंटेनेंस की चिंता, देखें डिटेल
इन देशों में मचा चुका धूम
YM3 ट्रैक्टर रेंज मौजूदा समय में अमेरिका के अलावा यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया, ब्राज़ील, थाईलैंड (Europe, Southeast Asia, Brazil, Thailand) के साथ-साथ कई देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। निर्यात किया जा रहा है।  YM3 सीरीज़ में एरोडायनामिक हॉर्नेट (aerodynamic hornet) डिज़ाइन दिया गया है। इसमें ट्रेक्टर चालक को टेंशन फ्री  ड्राइविंग देने के लिए पावर स्टीयरिंग के साथ एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई 4-वे एडजस्टेबल सीट दी गई है। 
​​​​​​​ये भी पढ़ें- आ गई न्यू Maruti Suzuki WagonR, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कारों वाले फीचर, जबरदस्त माइलेज

शानदार फीचर्स मिलेंगे
इसमें  4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमें मोनोपलांजर एफआईपी (Monoplunger FIP) और ताकतवर 8F + 8R शटल शिफ्ट ट्रांसमिशन (8F+8R Shuttle Shift Transmission) मिलते हैं, ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर ड्राइविंग के लिए इसमें बैलेंसर शाफ्ट भी दिया गया है, ये ट्रैक्टर को बहुत ही स्मूद और साइलेंट ड्राइविंग की श्योरिटी देते हैं। इस टेक्नालॉजी से ट्रेक्टर में कम्पन्न कम हो जाता है।
​​​​​​​ये भी पढ़ें- Citroen C3 की आ गई लॉन्चिंग डेट, इसके लुक पर भी हो जाएंगे फिदा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट