70 हजार से कम कीमत में मिल रहे ये 6 शानदार स्कूटर, जानें आपके लिए कौन-सा रहेगा सबसे बेस्ट

दिवाली के मौके पर फोर व्हीलर कंपनियों के साथ ही कई टू-व्हीलर पर भी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप भी दिवाली पर नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार इन 6 स्कूटरों को जरूर देख लें। ये सभी स्कूटर 70 हजार रुपए से कम कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) में आते हैं।

Cheapest Scooters Under 70 Thousand rupees: दिवाली के मौके पर फोर व्हीलर कंपनियों के साथ ही कई टू-व्हीलर पर भी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप भी दिवाली पर नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार इन 6 स्कूटरों को जरूर देख लें। ये सभी स्कूटर 70 हजार रुपए से कम कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) पर मिल रहे हैं। इनमें टीवीएस Scooty Pep+, हीरो Pleasure Plus xTec से लेकर Honda Dio और टीवीएस Jupiter 110 तक शामिल हैं। 

1- TVS Scooty Pep+
टीवीएस कंपनी का स्कूटर Scooty Pep+ भारत का सबसे सस्ता स्कूटर भी है। इसमें 87.8 सीसी का इंजन आता है। इसकी फ्यूल क्षमता 5 लीटर है।     60,334 रुपए है। इसमें ड्रम ब्रेक्स के साथ अलॉय व्हील भी आते हैं। यह 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 

Latest Videos

2- TVS Zest 110
टीवीएस कंपनी का ही एक और स्कूटर जेस्ट भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसका इंजन 110 सीसी का है, जो ईकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 5.75 kW (8 PS) का पावर और 8.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में बेस्ट इन क्लास 19-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, अंडरसीट USB चार्जर, एलईडी टेललैंप, डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल), ट्विलाइट लैंप्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें रेड, ब्लू, पर्पल, ब्लैक, येलो और टर्काइस ब्लू शामिल हैं। इसकी एक्सशो रूम कीमत 67,000 रुपए है। 

3- Hero Pleasure Plus xTec
यह हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता स्कूटर है। यह स्कूटर 110.9 सीसी    के साथ आता है, जिसकी ईंधन क्षमता 4.8 लीटर है। इसका एयरकूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन 8.1 PS की पावर के साथ 8.70 Nm का टार्क जनरेट करता है। ड्रम ब्रेक के साथ आने वाले इस स्कूटर में ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 66,250 रुपए है। 

4- Hero Maestro Edge 110
हीरो कंपनी का एक और स्कूटर Hero Maestro Edge 110 भी बेहतरीन विकल्प हो सकता है।  110.9 सीसी इंजन वाला यह स्कूटर 5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है। नए BS6 इंजन वाले Hero Maestro Edge 110 में पावर के लिए 110.9 सीसी सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड बीएस6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8 hp की मैक्सिमम पावर और 8.75 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। यह मिडनाइट ब्लू, सील सिल्वर, पर्ल फेडलेस व्हाइट, पैंथर ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड और टेकनो ब्लू कलर वेरिएंट्स में आता है। इसकी कीमत 66,820 रुपए है। 

5- Honda Dio
होंडा कंपनी का स्कूटर डियो भी 70 हजार कीमत की रेंज में बेहतरीन ऑप्शन है। 109.5 सीसी इंजन के साथ आने वाले इस स्कूटर में 5.3 लीटर की ईंधन क्षमता है। यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में मौजूद है। इसमें अलॉय व्हील, ड्रम ब्रेक्स आते हैं। इसका माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस स्कूटर की कीमत 67,817 रुपए एक्स शोरूम है। 

6- TVS Jupiter 110
टीवीएस कंपनी का एक और स्कूटर Jupiter 110 भी 70 हजार की रेंज में अच्छा विकल्प है। यह स्कूटर 109.7 cc इंजन के साथ आता है, जिसकी फ्यूल टैंक क्षमता 6 लीटर है। इसका इंजन 7500 rpm पर 7.88 PS की पावर के साथ ही  5500 rpm पर 8.8 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम है। इसके अलावा यह 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी कीमत 68,571 रुपए एक्स शोरूम है। 

(नोट : दिवाली फेस्टिव ऑफर के चलते कई कंपनियों ने कीमतों में बदलाव करने के साथ ही डिस्काउंट भी ऑफर किया है। ऐसे में खरीदारी से पहले एक बार अपडेट कीमतें जरूर चेक कर लें)

ये भी देखें : 

दिवाली पर 5 से 7 लाख रुपए के बजट में खरीदें ये 6 CNG कार, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts