ये हैं हीरो, होंडा और टीवीएस के सबसे सस्ते स्कूटर, कई वेरियंट्स में हैं एवेलेबल

Published : Jun 29, 2020, 04:55 PM IST
ये हैं हीरो, होंडा और टीवीएस के सबसे सस्ते स्कूटर, कई वेरियंट्स में हैं एवेलेबल

सार

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारोबार बंद रहा। लेकिन अब लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद टू-व्हीलर्स, खासकर स्कूटर की बिक्री में तेजी आई है। 

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारोबार बंद रहा। लेकिन अब लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद टू-व्हीलर्स, खासकर स्कूटर की बिक्री में तेजी आई है। लोग अभी कोरोना वायरस की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज कर रहे हैं। इसकी जगह लोग बाइक और स्कूटर पर चलना काफी पसंद कर रहे हैं। भारतीय बाजार में कई कंपनियों के सस्ते स्कूटर काफी पॉपुलर हैं। ये आरामदेह होते हैं और इनका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। ज्यादातर कंपनियां 110cc तक के स्कूटर बेच रही हैं। इन कंपनियों में हीरो, होंडा, टीवीएस वगैरह प्रमुख हैं। डालते हैं एक नजर सस्ते और अच्छे स्कूटरों पर, जो भारतीय ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं।

TVS स्कूटी पेप प्लस
यह TVS का सबसे सस्ता स्कूटर है। इसमें 87.8cc का इंजन है, जो  5.4hp की पावर और 6.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कम वजन वाले इस स्कूटर में डेटाइम रनिंग लाइट, नई स्पेशल पैटर्न सीट और नया 3डी लोगो जैसे फीचर हैं। यह  तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 52,554 रुपए से शुरू होती है।

हीरो प्लेजर प्लस
यह हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता स्कूटर है। इसमें 110cc का इंजन है, जो 8 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स, अलॉय व्हील्स, इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रेट्रो हेडलैम्प, स्पोर्टी टेल लैम्प, एनालॉग स्पीडोमीटर, ड्यूल टेक्सचर्ड सीट और एलईडी बूट लैम्प जैसे फीचर हैं। प्लेजर प्लस दो वेरियंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 55,600 रुपए है।

होंडा डियो
यह होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर है। इसमें 109.51cc का इंजन है, जो 7.6 hp की पावर और 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी पोजिशन लैम्प, ट्यूबलेस टायर, फुल डिजिटल मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर हैं। होंडा डियो दो वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 60,542 रुपए और 63,892 रुपए है। इनके अलावा यामाहा और सुजुकी के भी स्कूटर हैं। इनके स्कूटर 125 cc वाले हैं। 
 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट