भारतीय बाजार में आ रही है यह कार, बार बार गियर बदलने से मिलेगा छुटकारा

Published : Feb 05, 2020, 08:43 PM IST
भारतीय बाजार में आ रही है यह कार, बार बार गियर बदलने से मिलेगा छुटकारा

सार

 फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने यहां ऑटो एक्सपो में बुधवार को अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया। एएमटी में चालक को बार-बार गियर नहीं बदलना होता है बल्कि यह स्वचालित तरीके से बदलते रहते हैं। ट्राइबर कंपनी की बहुउद्देशीय कार है।

ग्रेटर नोएडा.  फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने यहां ऑटो एक्सपो में बुधवार को अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया। एएमटी में चालक को बार-बार गियर नहीं बदलना होता है बल्कि यह स्वचालित तरीके से बदलते रहते हैं। ट्राइबर कंपनी की बहुउद्देशीय कार है।

भारतीय बाजार को देखते हुए कंपनी, 2 साल में ला सकती है इलेक्ट्रिक कार

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि कंपनी देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश करने की दिशा में काम कर रही है। हम अगले दो साल में पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने मध्यम अवधि में अपनी घरेलू बिक्री दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2019 में रेनो इंडिया की बिक्री 7.9 प्रतिशत बढ़कर 88,869 कारों की रही है। घरेलू बाजार में सुस्ती के बावजूद कंपनी ने बिक्री में वृद्धि हासिल की और 13,500 कारों का निर्यात भी किया।

कंपनी की ट्राइबर की संख्या उसकी बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा रही। पिछले साल अगस्त में इस बाजार में उतारने के बाद से 28 हजार से अधिक ट्राइबर कारें कंपनी ने बेचीं हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम