भारतीय बाजार में आ रही है यह कार, बार बार गियर बदलने से मिलेगा छुटकारा

सार

 फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने यहां ऑटो एक्सपो में बुधवार को अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया। एएमटी में चालक को बार-बार गियर नहीं बदलना होता है बल्कि यह स्वचालित तरीके से बदलते रहते हैं। ट्राइबर कंपनी की बहुउद्देशीय कार है।

ग्रेटर नोएडा.  फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने यहां ऑटो एक्सपो में बुधवार को अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया। एएमटी में चालक को बार-बार गियर नहीं बदलना होता है बल्कि यह स्वचालित तरीके से बदलते रहते हैं। ट्राइबर कंपनी की बहुउद्देशीय कार है।

भारतीय बाजार को देखते हुए कंपनी, 2 साल में ला सकती है इलेक्ट्रिक कार

Latest Videos

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि कंपनी देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश करने की दिशा में काम कर रही है। हम अगले दो साल में पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने मध्यम अवधि में अपनी घरेलू बिक्री दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2019 में रेनो इंडिया की बिक्री 7.9 प्रतिशत बढ़कर 88,869 कारों की रही है। घरेलू बाजार में सुस्ती के बावजूद कंपनी ने बिक्री में वृद्धि हासिल की और 13,500 कारों का निर्यात भी किया।

कंपनी की ट्राइबर की संख्या उसकी बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा रही। पिछले साल अगस्त में इस बाजार में उतारने के बाद से 28 हजार से अधिक ट्राइबर कारें कंपनी ने बेचीं हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब