ऑटो एक्सपो 2020 में इन टॉप बाइक्स की चर्चा, लोगों की लग रही भीड़

देश और दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने Auto Expo 2020 में अपने कार और बाइक्स को पेश किया है

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 8:57 AM IST

ग्रेटर नोएडा: देश और दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने Auto Expo 2020 में अपने कार और बाइक्स को पेश किया है, आज हम आपको बता रहे हैं कि इस एक्सपो में अब तक कौन-कौन सी बाइक्स को पेश किया गया है और यहां हम आपको इन सभी बाइक्स के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन से लेकर सभी जानकारियों भी देंगे।

Hero Electric AE-47

Latest Videos

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Electric Motorcycle AE-47 में 4000W की मोटर है, जिसे पावर देने के लिए 48V/3।5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो कि लाइट वेट पोर्टेबल है। स्पीड के मामले में इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है। इस बाइक को 4 घंटे में फुल चार्ज करके पावर मोड में 85 Km और इको मोड में 160 km तक चलाया जा सकता है। फीचर्स के मामले में Electric Motorcycle के फ्रंट में 290 mm कॉम्बी डिस्क और रियर में 215mm मोनोशॉक सस्पेंशन है।

Suzuki Katana

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Suzuki Katana में 999cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 10,000 Rpm पर 147 Bhp की पावर और 9500 Rpm पर 105 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Suzuki Katana में ट्विन स्पार एल्युमिनियम, एर्गोनोमिक्स, नियो-रेट्रो फ्लावर, LED हेडलाइट, फुल-कलर TFT स्क्रीन है। सस्पेंशन के मामले में इस बाइक के फ्रंट में एडजेस्टेबल KYB 43mm USD फोर्क सस्पेंशन और रियर में लिंक-टाइप मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सुजुकी मोटरसाइकिल ने V-Strom 650XT को भी शोकस किया है।

Suzuki Gixxer SF 250 BS6

Suzuki Gixxer SF 250 में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 9000 Rpm पर 26 Bhp की पावर और 7300 Rpm पर 22।2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में सुजुकी जिक्सर का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। सस्पेंशन की बात करें तो सुजुकी की इस बाइकर के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डेंप्ड सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्विंग आर्म टाइप, मोनो सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Suzuki Gixxer SF 250 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Suzuki Gixxer BS6

इंजन की बात करें तो Suzuki Gixxer BS6 में 154।9cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8 हजार Rpm पर 13।4 Bhp की पावर और 6500 Rpm पर 13।8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो सुजुकी जिक्सर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो सुजुकी जिक्सर के फ्रंट में 270 डिस्क ब्रेक और रियर में 200 डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Suzuki Gixxer BS6 के फ्रंट में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया