Innova Crysta का आने जा रहा है CNG वेरियंट, जानें कब तक हो सकती है लॉन्च

टोयोटा अपनी पॉपुलर कार इनोवा क्रिस्टा का सीएनजी वेरियंट लाने जा रही है। भारत में अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक यह अगस्त-सितंबर में लॉन्च हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2020 10:19 AM IST

ऑटो डेस्क। टोयोटा अपनी पॉपुलर कार इनोवा क्रिस्टा का सीएनजी वेरियंट लाने जा रही है। भारत में अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक यह अगस्त-सितंबर में लॉन्च हो सकती है। इनोवा क्रिस्टा के सीएनजी वेरियंट की कीमत पेट्रोल वेरियंट से 80 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक ज्यादा हो सकती है। हालांकि, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

मार्च में लॉन्च हुआ था स्पेशल एडिशन
टोयोटा ने इस साल मार्च में इनोवा क्रिस्टा का स्पेशल मॉडल क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन लॉन्च किया था। इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन स्टैंडर्ड इनोवा के मिड-मॉडल VX पर बेस्ड है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड इनोवा VX से 61 हजार रुपए ज्यादा है। इसका सिर्फ डीजल इंजन वेरियंट बाजार में उतारा गया है। 

Latest Videos

कॉस्मेटिक अपग्रेड
स्पेशल एडिशन इनोवा क्रिस्टा के एक्स्टीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा है। इसके फ्रंट में एक्स्ट्रा क्रोम गार्निश, कार के चारों ओर लीडरशिप के बैज, 17 इंच के नए अलॉय व्हील्ज, रियर स्पॉइलर और साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं। इसे डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें ब्लैक के साथ वाइल्डफायर रेड और ब्लैक के साथ वाइट पर्ल क्रिस्टल कलर शामिल हैं। 


 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व