अब आसान किस्त में खरीद सकते हैं टोयोटा की कार, कंपनी ने लॉन्‍च की फ्लेक्सिबल EMI स्‍कीम

Published : Jun 10, 2020, 06:39 PM IST
अब आसान किस्त में खरीद सकते हैं टोयोटा की कार, कंपनी ने लॉन्‍च की फ्लेक्सिबल EMI स्‍कीम

सार

स्कीम के तहत ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर कार खरीदने और सर्विसिंग का ऑफर मिलेगा। स्कीम के तहत पेमेंट को कम ब्याज दर पर नौ या उससे ज्यादा महीनों की ईएमआई में बदला जा सकता है। 

बिजनेस डेस्क। लॉकडाउन के बाद ऑटो सेक्टर में सक्रियता बढ़ गई है। कंपनियों ने प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और ग्राहकों के लिए आकर्षक EMI स्कीम लेकर आई हैं। टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई पेमेंट ऑप्‍शन स्‍कीम शुरू की है। 

स्कीम के तहत ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर कार खरीदने और सर्विसिंग का ऑफर मिलेगा। स्कीम के तहत पेमेंट को कम ब्याज दर पर नौ या उससे ज्यादा महीनों की ईएमआई में बदला जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि इसका मकसद ग्राहकों के कार खरीदने की इच्छा को पूरा करना है। 

कंपनी ने पेमेंट स्‍कीम के अलावा 'टोयोटा ऑफिशियल व्हाट्सएप' ग्रुप शुरू करने का ऐलान किया है। पेमेंट स्‍कीम में 100 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस माफी जैसे ऑफर भी पेश किए गए हैं। 'टोयोटा ऑफिशियल व्हाट्सएप' सेवा का लाभ 83676 83676 पर मिस्ड कॉल या एसएमएस में 'हाय' लिखकर उठाया जा सकता है। 

इस सुविधा के जरिए ग्राहक नई कार की खरीद, मौजूदा वाहन की खरीद-फरोख्‍त या अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। कंपनी ने कहा है कि सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वाहन खरीदने की प्रक्रिया को आसान किया गया है।

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम