टोयोटा के इस नई कार से 26 फरवरी को उठेगा पर्दा, जानिए कीमत और डीटेल

भारतीय कार बाजार में प्रीमियम MPV (मल्टी परपज वीइकल) सेगमेंट बढ़ रहा है पिछले साल जनवरी में Mercedes-Benz V-class की लॉन्चिंग के साथ इस सेगमेंट में लगातार नई गाड़ियां आ रही हैं

नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में प्रीमियम MPV (मल्टी परपज वीइकल) सेगमेंट बढ़ रहा है। पिछले साल जनवरी में Mercedes-Benz V-class की लॉन्चिंग के साथ इस सेगमेंट में लगातार नई गाड़ियां आ रही हैं। हाल में हुए ऑटो एक्सपो में दो नई लग्जरी एमपीवी Kia Carnival और Mercedes-Benz Marco Polo लॉन्च हुईं। एमजी मोटर इस सेगमेंट में G10 एमपीवी लाने वाला है। वहीं, टोयोटा अपनी Vellfire एमपीवी के साथ इस सेगमेंट में एंट्री कर रहा है।

प्रीमियम एमपीवी Toyota Vellfire भारत में 26 फरवरी को लॉन्च होगी। इसकी कीमत 85-90 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। टोयोटा की चुनिंदा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू है।

Latest Videos

पावर

वेलफायर एमपीवी पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी, जिसमें 150hp पावर वाला 2.5-लीटर इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इस पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 197hp है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि इस लग्जरी एमपीवी को कम दूरी के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है।

इंटीरियर

टोयोटा की यह लग्जरी एमपीवी सिर्फ एक वेरियंट में आएगी। इसमें तीन लाइन में 7 सीटें होंगी। दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स होंगी, जो पावर्ड और वेंटिलेटेड हैं। इन दोनों सीटों को रिक्लाइन भी किया जा सकता है। इस एमपीवी में पावर स्लाइडिंग डोर्स और टेलगेट, दो सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, ट्रे टेबल्स और 7-एयरबैग जैसे फीचर मिलेंगे।

मर्सेडीज-बेंज की वी-क्लास से टक्कर

टोयोटा अपनी इस एमपीवी को भारत में CBU यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में इम्पोर्ट करेगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर मर्सेडीज-बेंज की वी-क्लास एमपीवी से होगी, जिसकी कीमत 68.40 लाख से 1.46 करोड़ रुपये के बीच है।

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!