आ गई Triber AMT, मैनुअल से 40000 ज्यादा कीमत; खासियतें भी जान लें

 रेनॉ इंडिया (Renault India) ने  भारत में अपनी नई कार Triber AMT को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.18 लाख रुपए है। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2020 7:20 AM IST

ऑटो डेस्क। रेनॉ इंडिया (Renault India) ने  भारत में अपनी नई कार Triber AMT को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.18 लाख रुपए है। बता दें कि  Renault Triber AMT तीन ट्रिम्स RXL, RXT और RXZ में उपलब्ध होगी। इनकी बुकिंग शुरू हो गई  है और यह टेस्ट ड्राइव के लिए डीलरों के पास मौजूद है। 

क्या है कीमत
RXL ट्रिम की कीमत 6.18 लाख रुपए, RXT ट्रिम की 6.68 लाख और RXZ ट्रिम की कीमत 7.22 लाख रुपए रखी गई है। यह कीमत ट्राइबर के मैनुअल ट्रिम्स की कीमतों से 40,000 रुपए ज्यादा है।

Latest Videos

इंजन और स्पीड
Renault Triber AMT में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 72hp पावर और 96Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्राइबर की स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ माइलेज 20kmpl है।  AMT वर्जन में इसका माइलेज कितना होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।  Triber AMT का मुकाबला Datsun Go+ से है।

फीचर्स
Renault Triber में LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्युअल टोन डैशबोर्ड, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ हैंड्स फ्री स्मार्ट कार्ड एक्सेस, टिल्ट एडजस्टेबल थ्री स्पोक स्टी​यरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, पावर विंडोज आदि फीचर्स हैं। इसमें थर्ड-रो पैसेंजर्स के लिए भी एयर वेंट्स हैं। सेकंड रो की सीट स्लाइड और फोल्ड हो जाती है। एक्सटीरियर की बात करें तो Triber में ट्रिपल एज क्रोम फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स व LED DRLs, faux स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स विद लोड कैरिंग कैपेसिटी के साथ ईगल बीक टेल लैंप्स हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व