
ऑटो डेस्क। ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी Triumph Motorcycles ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर दिया है। बेहतरीन फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए से भी ज्यादा है। इस साइकिल का नाम Triumph Trekker GT है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिर्फ 24 किलोग्राम की है। जानें इसके खास फीचर।
पावर और वजन
Triumph Trekker GT साइकिल में हल्के एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर करीब 0.3 bhp की पावर देता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में लिथियम आयन-बैटरी पैक है। ट्रायम्फ कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
फीचर्स
Triumph Trekker GT साइकिल को कंपनी की इन-हाउस व्हीकल टीम ने डिजाइन किया है। इसे डुअल-टोन पेंट स्कीम (मैट सिल्वर आइस और मैट जेट ब्लैक) में पेश किया गया है। इस साइकिल की कलर स्कीम पिछले साल इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई Triumph Thruxton RS कैफे रेसर बाइक की तरह है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल के चेसिस, हार्डवेयर, व्हील्स, पैडल, सीट पोस्ट और हैंडलबार स्टेम पर ब्लैक-आउट फीचर्स और डिटेलिंग है।
कीमत
Triumph Trekker GT की कीमत 3,750 डॉलर (करीब 2 लाख, 86 हजार रुपए) है। इसे जल्दी ही ब्रिटेन के बाजार में उतारा जाएगा। भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना अभी नहीं है। भारत में Triumph ने हाल ही में Tiger 900 बाइक को लॉन्च किया है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.