TVS Ronin 225cc Bike Launch: टीवीएस ने लॉन्च की दमदार क्रूजर बाइक, लुक और फीचर ने जीता लोगों का दिल

टीवीएस ने दमदार बाइक को बाजार में लॉन्च कर दिया है। 225 सीसी वाली बाइक टीवीएस रॉनिन के तीन वेरिएंट को कंपनी ने लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.49 से 1.71 लाख रुपये है। यह बाइक अपने कंपीटीटर के टक्कर देता नजर आ रहा है।

Moin Azad | Published : Jul 6, 2022 1:03 PM IST / Updated: Jul 06 2022, 08:12 PM IST

ऑटो डेस्क. TVS Ronin बाइक 6 जुलाई को लॉन्च हो गई है। बाइक में 225 सीसी का इंजन है। इंजन का पावर आउटपुट 20hp रेंज भी है, जो 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह टीवीएस की पहली ऐसी बाइक है, जिसे स्क्रैंबलर डिजाइन में पेश किया गया है। बाइक को क्रोम कॉस्टिंग के साथ राउंड-शेप हेडलाइट क्लस्टर, फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल पीस सीट जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट TVS Ronin SS, DS और TD में उतारा है। जानकारी दें कि लॉन्चिंग से पहले ही बाइक की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई थी। बाइक को देखकर जो फीचर समझ आ रहे थे, उससे बाइक कहीं दमदार है। 

TVS Ronin 225cc - डिजाइन 
TVS Ronin 225cc में नियो-क्लासिक बॉडी स्टाइल दिया गया है, जो एक पारंपरिक लो-स्लंग क्रूजर और एक रग्ड स्क्रैम्बलर के बीच एक क्रॉसओवर है। बॉडी में एक पतला फ्युल टैंक दिया हुआ है। बाइक में डुअल-टोन कलर और ब्लैक फिनिश्ड इंजन है। TVS Ronin 225cc ने अपने मजबूत गोल्ड फिनिश्ड फ्रंट, अलॉय व्हील्स, मोटे टायर्स और एक फुल LED हेडलैंप के साथ प्रीमियम सेगमेंट दूसरी बाइक को टक्कर देगी। मोटरसाइकिल सिंगल राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स से लैस है। रोनिन में फुल LED लाइटिंग, कलर TFT कंसोल, राइडिंग मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टविटी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। यूजर्स की सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 120kmph है।

TVS Ronin 225cc बाइक की कीमत 
इस नई बाइक में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, टीवीएस स्मार्ट एक्सोनेक्ट सिस्टम जैसी फीचर्स देखने को मिलती है। नई TVS 225 cc मोटरसाइकिल Zeppelin क्रूजर की डिजाइन से इंस्पायर है, जिसे ऑटो एक्सपो 2018 में रिवील किया गया था। बाइक के फ्रंट और बैक में रियर डिस्क ब्रेक सिस्टम लगा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.49-1.71 लाख रुपये है। 

इन बाइक को देगी कड़ी टक्कर 
यह TVS के लिए मोटरसाइकिल का बिल्कुल नया सेगमेंट है। फिलहाल TVS मोटरसाइकिल की वर्तमान रेंज 100cc से 200cc रेंज में और फिर 310cc में है। कंपनी के पास 200cc से 300cc के बीच की कोई भी बाइक नहीं है। TVS Ronin के इस सेगमेंट के बीच में खड़े होने की उम्मीद है। 250cc सेगमेंट में डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लॉन्च के बाद TVS Ronin 225 KTM 250s, Husqvarna 250s और Pulsar 250s को टक्कर देने को तैयार है। यह आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भी टक्कर देती दिख रही है। जिसके अगले महीने 1.3 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Wagon R नंबर वन, टॉप 10 में मारुति सुजुकी की 8 मॉडल-देखें लिस्ट

Share this article
click me!