इस स्कीम के तहत खरीदेंगे ये कार तो मिलेगा 30,000 से ज्यादा का डिस्काउंट

Published : Jun 27, 2020, 01:10 PM ISTUpdated : Jun 27, 2020, 01:15 PM IST
इस स्कीम के तहत खरीदेंगे ये कार तो मिलेगा 30,000 से ज्यादा का डिस्काउंट

सार

अगर आप इस गाड़ी के लिए SBIYONO के जरिए ऑटो लोन लेते हैं तो बिना किसी परेशानी आसानी से कुछ ही मिनटों में आपको मात्र 7.75 फीसदी ब्याज दर पर ऑटो लोन मिल जाएगा। बैंक का ये ऑफर सिर्फ 30 जून तक वैलिड है। बैंक ने यह बात साफ तौर पर बताई है कि गाड़ी की सेल और सर्विस की लेकर उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

ऑटो डेस्क। खुद गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। भारतीय स्टेट बैंक एक ऑफर के तहत 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। यह डिस्काउंट बैंक टाटा टियागो की खरीद पर दे रहा है। इसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक ने अपने आधिकारिक एकाउंट पर ट्वीट कर दी है। 

एसबीआई ने किया ये ट्वीट
एसबीआई ने ट्वीट किया कि कार के लिए विकल्प देख रहे हैं तो हम दे रहे हैं ये मौका। ऐप से TATA टियागो को बुक करें और 3000 रुपये तक की एसेसरी फ्री में पाएं।  बुक करने के लिए एप्लिकेशन डाउनलोड करें। वहीं अगर आप इस गाड़ी के लिए SBIYONO के जरिए ऑटो लोन लेते हैं तो बिना किसी परेशानी आसानी से कुछ ही मिनटों में आपको मात्र 7.75 फीसदी ब्याज दर पर ऑटो लोन मिल जाएगा। बैंक का ये ऑफर सिर्फ 30 जून तक वैलिड है। बैंक ने यह बात साफ तौर पर बताई है कि गाड़ी की सेल और सर्विस की लेकर उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

 

यह है कार की खासियत
टियागो में नया बीएस-कम्पलाइंट वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। BS-6 मॉडल में आपको 1.2-litre, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की गई हैं। ये पाँच सि टर गाड़ी है और समान रखने के लिए पीछे छोटी सी डिग्गी भी है।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट