Honda लाने जा रही है क्रूजर बाइक, देगी रॉयल एनफील्ड और जावा को टक्कर

होंडा (Honda) अपनी बेहद ही शानदार बाइक क्रूजर लेकर आ रही है। यह बाइक 30 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है। यह रॉयल एनफील्ड और जावा से टक्कर लेगी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 10:11 AM IST

ऑटो डेस्क। होंडा (Honda) अपनी बेहद ही शानदार बाइक क्रूजर लेकर आ रही है। यह बाइक 30 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है। यह रॉयल एनफील्ड और जावा से टक्कर लेगी। होंडा ने पिछले दिनों नई Hornet 2.0 बाइक लॉन्च की थी। क्रूजर (Cruiser) बाइक 400cc से कम के सेगमेंट में हो सकती है।

टीजर से हुआ खुलासा
यह बाइक रेट्रो क्लासिक थीम के साथ आएगी। कंपनी ने एक टीजर रिलीज किया है, जिससे इस बाइक के बारे में खुलासा हुआ है। इसी से पता चला है कि यह एक क्रूजर बाइक होगी।

Latest Videos

क्या नए प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड
यह बाइक Rebel 300 से मिलती-जुलती हो सकती है। होंडा की इस बाइक को खास तौर पर इंडियन मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, अभी यह पूरी तरह पता नहीं चल सका है कि इस बाइक में नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा या यह Rebel 300 के प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड होगी। Rebel बाइक मॉडर्न लिक्विड कूल्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसे Honda CB300R से लिया गया है। 

क्या हो सकती है कीमत
होंडा की नई क्रूजर की कीमत 2-2.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। होंडा की इस बाइक से 400cc से कम के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को कड़ी चुनौती मिलेगी। नई क्रूजर को होंडा बिग विंग डीलर नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने पिछले दिनों घोषणा की है कि वह बिग विंग नेटवर्क का विस्तार करेगी। कंपनी इसे देश के 75 शहरों तक ले जाना चाहती है। बिग विंग नेटवर्क को प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए डिजाइन किया गया है। रॉयल एनफील्ड भी अपनी दमदार बाइक Meteor 350 लाने वाली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट