आ गया Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार का अपग्रेड मॉडल, 400 किमी की रेंज, नए फीचर्स मिलेंगे, देखें डिटेल

 Upgraded model of Tata Nexon electric car range 400 km : नई लंबी दूरी की Nexon EV  मौजूदा मॉडल का अपलिप्ट वर्जन होगा, इसकी रेंज के साथ ही कई नए फीचर्स शामिल किए जाने की संभावना है। नेक्सॉन मौजूदा समय में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। बीते साल इसने ईवी सेगमेंट में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। 

ऑटो डेस्क, Upgraded model of Tata Nexon electric car range 400 km :  टाटा ने बीते साल जबरदस्त सेल का रिकॉर्ड बनाया था । वहीं कंपनी इस साल की शुरुआत से ही दनादन गाड़ियों की लॉन्चिंग कर रही है। कंपनी ने बीते दिन शुक्रवार को नई अविन्या इलेक्ट्रिक  ( Avinya electric concept )  को प्रदर्शित करने के बाद, टाटा मोटर्स अब 11 मई को भारतीय बाजार में नई नेक्सॉन लंबी दूरी की ईवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी बीते कुछ समय से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। 

 नई लंबी दूरी की Nexon EV  मौजूदा मॉडल का अपग्रेड वर्जन होगा, इसकी रेंज के साथ ही कई नए फीचर्स शामिल किए जाने की संभावना है। नेक्सॉन मौजूदा समय में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। बीते साल इसने ईवी सेगमेंट में जबरदस्त बढ़त हासिल की है।  मौजूदा मॉडल पहले से ही ईवी सेगमेंट में सबसे टॉप की पोजीशन हासिल कर चुका है।  लंबी दूरी के मॉडल के साथ, कंपनी अपने सेगमेंट में बढ़त दर्ज करने के लिए  तेजी से आगे बढ़ रही है। 

Latest Videos

400 किमी की मिलेगी रेंज
मौजूदा मॉडल Nexon EV 30.2kWh यूनिट बैटरी पैक के साथ आता है जो एक बार चार्ज करने पर 312km (ARAI) की रेंज देता है। नए मॉडल को एक बड़ा पैक दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लंबी दूरी की Nexon EV को करीब 380-400 किमी फुल चार्ज की  रेंज के साथ अपडेट किए जाने की संभावना है।

जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे
एक बड़े बैटरी पैक के अलावा, उम्मीद की जा रही है कि eSUV भी नई सुविधाओं के साथ पेश की जाएगी। टाटा नई कार में एक एडजस्टेबल री-जेन फीचर पेश कर सकती है, ये माइल्ड और नॉन-एडजस्टेबल री-जेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ मौजूदा मॉडल से अपग्रेड होगा। मौजूदा मॉडल Electronic Stability Program (ESP), क्रूज कंट्रोल और पार्क मोड जैसी अधिक सुविधाओं के साथ ईवी को भी अपडेट किया जा सकता है । ये तमाम फीचर्स नेक्सॉन ईवी को फुल चार्ज रेंज के मामले में अधिक फीचर-पैक और शानदार पेशकश बना देगा।

 अपग्रेड मॉडल की कीमत
जहां तक ​​कीमत की बात है तो नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगा। मौजूदा कार के शुरुआती मॉडल की कीमत 14.51 लाख रुपए हैं, इसका टॉप मॉडल 17.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की रेंज में आता है। वहीं अपकमिंग Nexon EV लंबी-रेंज  की कीमत 16.50 लाख रुपए या उससे अधिक से शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर
Royal Enfield Meteor 350 के नए लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स का
71 हजार की स्कूटर के लिए शख्स ने खरीदा 15.44 लाख का VVIP नंबर, मुख्यमंत्री से है इसका कनेक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025