Yezdi Bikes ने शुरू की डिलिवरी, मात्र 5 हजार रुपए कर सकते हैं बुकिंग, जानिए पांच खास बातें

कंपनी ने तीन अलग-अलग मॉडल लॉन्च किए जिसमें  येज़्दी रोडस्टर 1.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर, स्क्रैम्बलर 2.04 लाख रुपए और एडवेंचर रेंज 2.09 लाख रुपए में शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 5:13 AM IST / Updated: Jan 17 2022, 10:44 AM IST

ऑटो डेस्‍क। क्लासिक लीजेंड्स द्वारा अपने तीन अलग-अलग मॉडलों को फिर से लांच करने के कुछ ही दिनों बाद, प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ब्रांड Yezdi ने रविवार को बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी। महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर बाइक की डिलीवरी के बारे में डिटेल शेयर की। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा कि येज्‍डी बाइक की डिलिवरी की शुरुआत करते हुए उन्‍हें काफी खुशी हो रही है। इच्छुक ग्राहक http://yezdi.com पर अपनी टेस्ट राइड बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस रेंज की बुकिंग केवल 5,000 रुपए से शुरू की है।

यह है बाइक की कीमत
पिछले हफ्ते, क्लासिक लीजेंड्स ने तीन मॉडलों के रोल आउट के साथ देश में Yezdi को फिर से लांच किया, जिसकी कीमत 1.98 लाख रुपए और 2.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। कंपनी ने तीन अलग-अलग मॉडल लॉन्च किए जिसमें  येज़्दी रोडस्टर 1.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर, स्क्रैम्बलर 2.04 लाख रुपए और एडवेंचर रेंज 2.09 लाख रुपए में शामिल हैं। तीनों बाइक एक ही लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 334 सीसी इंजन के साथ आती हैं, लेकिन अलग-अलग पावर आउटपुट देने के लिए ट्यून की गई हैं। Yezdi मोटरसाइकिलों की नई रेंज Classic Legends के डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध होगी, जो भारत में पहले से ही Jawa मोटरसाइकिल्स को रिटेल करती है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- वाहन को भी लग जाती है ठंड, start होने में हो रही परेशानी तो अपनाएं ये आसान टिप्स

एमएंडएम की है 60 फीसदी हिस्‍सेदारी
2016 में, एमएंडएम ने बाइक निर्माता के साथ एक डील की थी, जिसने क्लासिक लीजेंड्स को देश और पूर्वी एशियाई बाजारों में जावा ब्रांड नाम के तहत बाइक लांच करने और बाजार में लाने की अनुमति दी थी। जहां महिंद्रा की क्लासिक लीजेंड्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं शेष 40 फीसदी क्लासिक लीजेंड्स के संस्थापक अनुपम थरेजा और रुस्तमजी ग्रुप के चेयरमैन और एमडी बोमन ईरानी के पास है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन