
एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh stuns with hot moves in the song Rocket Jawani : भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस हैं जो ग्राउंड लेवल पर मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंची हैं। आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी ( Amrapali Dubey, Akshara Singh, Kajal Raghavani) ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियां हैं। यदि अक्षरा सिंह के करियर की तरफ देखें तो वे भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। बीते दिनों आमिर खान ने अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ एक इंटरव्यु किया था, वहीं उन्होंने अक्षरा के साथ फना फिल्म के गाने पर डांस परफॉरमेंस भी दी थी। मीडिया में ऐसी खबरें है कि अक्षरा जल्द ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में शामिल की जा सकती हैं।
रेड चोली और मिनी घाघरे में दिखाया स्टनिंग लुक
हालांकि इस समय अक्षरा का एक गाना रॉकेट जवानी (Rocket Jawaani) जमकर वायरल हो रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहलाने वाली अक्षरा सिंह ने इस आय़टम सांग में जमकर डांस मूव्स दिखाए हैं। रेड चोली और मिनी घाघरे में उन्होंने पूरी महफिल ही लूट ली है। रॉकेट जवानी गाने को चौपाटी के सेट पर फिल्माया गया है, इसमें एक्ट्रेस अपने ग्रुपके साथ स्टेज पर डांस कर रही होती हैं। इसके बाद वे चौपाटी में आकर खाने पीने वाले स्टॉल पर जाकर उनसे मस्ती करती हैं।
इस गाने में अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, एक्ट्रेस बेहतरीन सिंगर भी हैं, इस गाने को अक्षरा ने ही अपनी आवाज़ दी है। इस गाने में संगीत समीर टंडन का है। वहीं गाने के निर्देशक आदिल शेख हैं। इस गीत के बोल आदिल शेख ने लिखे हैं ।
अक्षरा सिंह रही बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा
अक्षरा सिंह बॉलीवुड के सबसे चर्चित फिल्म मेकर करन जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी थी। इसके बाद तो उनके पास ऑफर्स की लाइन लग गई है। अक्षरा सिंह का इससे पहले सुनामी सांग रिलीज हुआ था। इसमें उनके साथ खेसारी लाल यादव थे, वहीं उनका रॉकेट जवानी गाना अब जमकर वायरल हो गया है।
स्टार कास्ट
Singer गायिका : Akshara Singh
Music Composer संगीतकार : Shameer Tandon
Director/ Choreographer कोरियोग्राफर : Adil SHaikh
Lyrics बोल : Ajit Mandal
Producer निर्माता : Ashiish V Patil
ये भी पढ़ें-
मुमताज़ के चेहरे, सिर से गायब हो गए थे पूरे बाल, फिर देश छोड़कर लंदन में बना लिया आशियाना
एक्ट्रेस केतकी दवे ने दिवंगत पति रसिक दवे के बारे में किया खुलासा, कहा- नहीं करना चाहते थे इस बारे में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।