- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मुमताज़ के चेहरे, सिर से गायब हो गए थे पूरे बाल, फिर देश छोड़कर लंदन में बना लिया आशियाना
मुमताज़ के चेहरे, सिर से गायब हो गए थे पूरे बाल, फिर देश छोड़कर लंदन में बना लिया आशियाना
- FB
- TW
- Linkdin
मुमताज असकरी का जन्म मायानगरी मुंबई में ही हुआ था, फिल्मी बैकग्राउंड से ना होते हुए भी उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर टॉप एक्ट्रेस का दर्जा हासिल किया था।
मुमताज़ 60 से 70 की दशक की खूबसूरत और बेहद बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। मुमताज ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में ही सिने पर्दे का रुख किया था।
मुमताज़ ने कई थ्रिलर मूवी में काम किया था, एक फिल्म में उनके हीरो दारा सिंह थे, जो उस समय पहलवानी की दुनिया से फिल्मों में आए थे।
इस समय कलाकारों को मिलने वाली वैनिट वेन को देखकर मुमताज ने एक इंटरव्यु के दौरा कहा था कि उन्हें तो शूटिंग के लिए लोकेशन पर पर्दे लगाकर कपड़े बदलने पड़ते थे।
मुमताज ने कैंसर जैसी बीमारी के सामने घुटने नहीं टेके थे। एक्ट्रेस ने कैंसर के खिलाफ कहा था कि रोग जानलेवा भी हो तो उससे दो-दो हाथ करना पड़ता है।
मुमताज ने ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्हें कैंसर के दौरान कीमोथेरेपी लेना पड़ता था। इसकी वजह से उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी, उनके पूरे बाल भी साफ हो गए थे। आईब्रो के बाल उड़ने से उनका चेहरा अजीब लगने लगा था।
मुमताज अब ओवरवेट हो चुकी हैं, वे फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं है, वे भारत छोड़कर लंदन में अपना आशियाना बना चुकी हैं।
मुमताज ने फ़िरोज़ ख़ान के साथ कई हिट फिल्में दी थी, उनकी हिट फिल्में मेला (1971), अपराध (1972) और नागिन शामिल हैं।
राजेश खन्ना के साथ भी उनकी जोड़ी बेहद पसंद की गई, दोनों ने 10 हिट फिल्में दी थी। साल 1996 में उन्हें फिल्मफेयर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था।
और पढ़ें...
एयरपोर्ट पर 78 साल की मां तनुजा का हाथ थामे दिखीं काजोल, पैपराजी को देख बोलीं- हमें रिकॉर्ड मत करो
मां बनने वाली हैं बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर से शादी के 6 साल बाद हुईं प्रेग्नेंट