
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri actress Amrapali Dubey, Namrata Malla, Monalisa active in internet : भोजपुरी इंडस्ट्री में बीते सप्ताह भी एक्ट्रेस ने अपना जलवा बरकरार रखा है। 17 जुलाई से आज यानि 24 जुलाई तक पलटकर देखें तो नम्रता मल्ला ने तकरीबन हर दिन अपने वीडियो और पिक्स से इंस्टाग्राम को गुलज़ार रखा है।
मोनालिसा ने शेयर किए हॉट लुक्स
नम्रता मल्ला ने बीते सप्ताह 2 फोटोशूट और 6 वीडियो क्लिप शेयर की हैं, जिसमें वो हमेशा की तरह जोरदार डांस करती दिख रही हैं, वहीं मोनालिसा ने एक हफ्ते की खामोशी के बाद बीते सप्ताह 3 फोटोशूट और 4 वीडियो क्लिप्स शेयर की हैं।
आम्रपाली दुबे ने लूट ली इंस्टा की महफिल
वहीं आम्रपाली दुबे ने तो इस हफ्ते कुछ ज्यादा एक्टिव दिखाई दी हैं। उन्होंने 7 दिन में 14 से अधिक पोस्ट शेयर की थी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के सांसद पद की शपथ लेते हुए क्लिप्स भी शेयर की थी, जिसे फैंस ने बहुत पंसद किया था।
वहीं आम्रपाली ने अपने बचपन की बहुत क्यूट पिक के साथ अब तक कीलाइफ की फास्ट फॉरवर्ड अंदाज़ में पिक्स को मिक्स कर एक प्ले लिस्ट शेयर की है ।
आम्रपाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म जिसमें उनके साथ रीतेश पांडे हैं, इस मूवी की शूटिंग कंपलीट होने के कई सारे पिक्स और वीडियोज़ शेयर किए हैं।
एक्ट्रेस नेहा मलिक नेकिया व्हाइट वॉश
भोजपुरी की ग्लैमरस एक्ट्रेस नेहा मलिक ने व्हाइट शर्ट में थाई फ्लान्ट करती हुए 3 वीडियो क्लिप और इसी आउटफिट में 2 फोटोशूट शेयर किए हैं। इसमें नेहा ने अपना स्टनिंग अंदाज़ दिखाया है।
बता दें कि भोजपुरी की पहुंच बढ़ती जा रही है। भोजपुरी अब देश के कई राज्यों तक पहुंच गई है। इसका असर ये हो रहा है कि भोजपुरिया कलाकारों को यूट्यूब पर लाखों- करोड़ों में व्यूज़ मिल रहे हैं। वहीं दिनेश लाल यादव तो लोकप्रियता की सीढ़ी चढ़ते हुए आज़मगढ़ से सांसद चुने गए हैं। निरहुआ ने बीते सप्ताह आम्रपाली दुबे की अपकमिंग मूवी ‘दाग एगो लांछन’ के एक इवेंट पर पहुंचे थे। कुल मिलाकर ये सप्ताह भी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहा, जिसमें ज़बरदस्त ग्लैमर का तड़का लगाया गया था।
और पढ़ें...
साउथ इंडिया में SHAMSHERA का बेहद बुरा हाल, 20 लाख रुपए भी नहीं कमा पा रही रणबीर कपूर की फिल्म
45 साल की पॉपुलर TV एक्ट्रेस 7 महीने से छुपाए थी मां बनने की बात, अब सामने आकर बताई बड़ी वजह
रणवीर सिंह के फोटोशूट को न्यूड कहा तो भड़कीं राखी सावंत, नंगी आंखें, बंदर..पता नहीं क्या क्या कह डाला