पवन सिंह की  मूवी का वायरल सीन जिसमें वे मुस्लिम GF से शंकरजी को जल चढ़ाने को कहते हैं। फैंस ने इस पर बॉलीवुड को चुनौती देते हुए कहा, आप में दम है तो ऐसा सीन करके दिखाए। ये काम खाली पावरस्टार ही कर सकते हैं।   

A Scene From Pawan Singh's movie Gone Viral: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह को पावर स्टार कहा जाता है। वे एक दशक से ज्यादा समय से दर्शकों के फेवरेट एक्टर बने हुए हैं। उनके नाम से फिल्में चलती हैं। दरअसल उनकी फिल्म का कंटेट बहुत जोरदार होता है। इसमें एक्शन इमोशन के साथ ज़बरदस्त सीन भी होते हैं, जो दर्शकों को फिल्मों तक खींच लाते हैं। दमदार डायलॉग भी उनकी फिल्मों का अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन यहां शेयर किए जा रहे एक सीन की खूब चर्चा हो रही है। इसमें पवन सिंह उनकी प्रेमिका जो मुस्लिम है उससे भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए कहते हैं। इसके बाद जो होता है, उससे एक्टर के फैंस उनके मुरीद हो गए। 

मुस्लिम प्रेमिका से शिवलिंग पर चढ़वाया जल

पवन सिंह, जिन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का सुपरस्टार कहा जाता है, सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं। वजह। उनका कंटेंट और धमाकेदार सीन कभी थिएटर खाली नहीं होने देते। दमदार डायलॉग्स तो उनकी ट्रेडमार्क हैं। लेकिन इस बार का सीन कुछ खास है। क्लिप में पवन सिंह अपनी होने वाली पत्नी से बात कर रहे हैं, जो मुस्लिम होते हुए भी हिंदू से शादी करने के लिए तैयार है, वे उससे भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए कहते हैं। फिर काजल अग्रवाल जो पूरी तरह मुस्लिम वेशभूषा में है, वो शिवलिंग पर जल अर्पित करके पवन सिंह की बात को पूरा करती है। इस सीन में पवन सिंह शर्टलैस है, उनकी जबरदस्त बॉडी भी सीन को धांसू बना रही है।

फैंस ने पूछा सवाल- क्या बॉलीवुड के फिल्म मेकर में है इतनी हिम्मत

पवन सिंह की फिल्म का सीन देखकर यूजर ने कमेंट्स किया है, "बॉलीवुड में ऐसा हिम्मत कौन करेगा? पवन भाई असली किंग!" एक फैन ने कहा, "ये ideology है जो B'wood empire हिला देगी।" पावर स्टार पवन सिंह के उस एक सीन की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस चिल्ला रहे हैं—क्या बॉलीवुड वाले ऐसा कर सकते हैं? रेडिट के r/indianmemer पर शेयर इस क्लिप ने लाखों व्यूज बटोरे हैं।