बड़ा भाई किस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाता है, ये रैडिट पर वायरल वीडियो में नजर आया है। दो भाई आंगन में साइकिलिंग कर रहे थे। छोटा भाई टीले पर स्लिप हो गिरा इसके बाद बड़े  भाई  ने करंट स्पीड में हादसे की जगह पहुंचकर भाई को बचाया।     

Elder Brother Rescues Younger Bro: भाई- बहनों में अक्सर तकरार होती रहती है। यदि ऐज में कम डिफरेंस हो तो हर दिन हर बात पर लड़ाई हो जाती है। हालांकि ये सब घर के अंदर की बात होती है। जैसे ही कदम घर से बार होते हैं, बडा भाई या बहन प्रोटेक्टर की भूमिका में आ जाते हैं। यदि छोटे को कई भी तकलीफ हो तो दादा हर समय मदद के लिए तैयार रहते हैं। यहां शेयर किए जा रहे वीडियो इसकी बानगी है। नेटीजन्स ने इस घटना को अद्भुत बताते हुए फैमिली में बड़े की भूमिका को अहम बताया है। 

भाई को बचाने के लिए दादा ने दिखाई फुर्ती

रैडिट अकाउंट पर दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की है। इसमें वीडियो में दो भाई साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। वे एक आंगन में बार- बार सर्कल बनाकर साइकिल चला रहे हैं। इस बीच छोटा भाई एक टीले नुमा जगह पर साइकिल से स्लिप हो जाता है। इस बीच बड़ा भाई ये हादसा देख लेता है, इसके बाद वो बिजली की फुर्ति से हादसे वाली जगह पहुंचकर नीचे कूद जाता है। इस बीच टीले के नीचे एक शख्स के दौड़ने का विजुअल भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में भले ही नज़़र नहीं आ रहा है, लेकिन कमेंटस में बताया गया कि बढ़े भाई की अवेयरनेस ने छोटे भाई को बचा लिया।

बड़े भाई को मिल रही तारीफें

साइकिलिंग करते छोटे भाई के गिरने पर बड़ा भाई बिना सोचे टीले से नीचे कूदा और उसे बचा लिया। रेडिट के r/IndiansBeingBros पर वायरल ये वीडियो भाईचारे की मिसाल पेश करता है। इस पर यूजर्स ने कमेंट करके दादा की तारीफ की है। पश्चिम बंगाल सहित देश के कई स्थानों मेंबडे भाई को दादा कहा जाता है। एक नेटीजन्स ने कहा- ये होता है बिग बी, जब तक भाई है, छोटे को कोई दिक्कत नहीं आ सकती है। वहां एक अन्य ने लिखा- इतना क्विक रिएक्शन एक भाई या पिता ही दिखा सकता है। यदि ये दोनों आसपास हैं तो कोई समस्या आपका बाल-बांका नहीं कर सकता है। 

वीडियो में देखिए पूरी घटना-