भोजपुरी सिंगर Rakesh Mishra की दुल्हनियां श्वेता ने घुटने पर बैठ किया प्रपोज, देखें शादी का मजेदार Video

Published : Dec 03, 2021, 03:09 PM IST
भोजपुरी सिंगर Rakesh Mishra की दुल्हनियां श्वेता ने घुटने पर बैठ किया प्रपोज, देखें शादी का मजेदार Video

सार

राकेश मिश्रा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। भोजपुरी इलाके के लोग अपने चहेते सिंगर और एक्टर को दूल्हा बने देखकर बेहद खुश हैं।

मुंबई. देश में शादियों का मौसम चल रहा है। बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक के कलाकार अपनी वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। इसी में एक नाम भोजपुरी म्यूजिक सेंसेशन राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) हैं। उन्होंने श्वेता मिश्रा के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी की तरह कदम बढ़ाया है। बिहार के बोधगया में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ यह शादी सम्पन्न हुई। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। भोजपुरी इलाके के लोग अपने चहेते सिंगर और एक्टर को दूल्हा बने देखकर बेहद खुश हैं।

विवाह के एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जयमाला के मंच पर राकेश की दुल्हनियां श्वेता मिश्रा घुटने पर बैठ गई। उन्होंने अपने प्यार का हाथ थाम प्रपोज किया। अमूमन ऐसा लड़का करता है, लेकिन यहां दुल्हन ने अपने दूल्हे को प्रपोज किया। राकेश मिश्रा की शादी में कई जाने माने लोग पहुंचे। जिसमें भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सिंगर रितेश पांडे (Ritesh pandey) भी शामिल हैं।

पेशे से डॉक्टर हैं राकेश की दुल्हन 

रितेश दूल्हे की पगड़ी पहनकर उनके साथ फोटो खिंचवाई। इस शादी में रितेश पांडे के अलावा यादव राज, अमित सिंह, मोहन अलबेला, डिम्पल सिंह, संग्राम सिंह, संजय भूषण पटियाला आदि नजर आए। बता दें कि राकेश की हमसफर ग्लैमर इंडस्ट्री से नहीं जुड़ी हैं। वो पेशे से बीडीएस डॉक्ट हैं। 

कई गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं राकेश 

हाल ही में राकेश मिश्रा ने अपने सोशल अकाउंट (Rakesh mishra Instagram) पर पत्नी संग अपनी तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में जीवनसाथी लिखा। इस पोस्ट पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही है। बता दें कि राकेश मिश्रा ने अबतक कई भोजपुरी गानों को अपनी आवाज से सजा चुके हैं। कराला पिया गवना, गुलगुल बदनिया, ए राजा बढ़े दरदिया जैसे गाने शामिल हैं।

और पढ़ें:

इवेंट में सबके सामने सरक गई SHILPA SHETTY की ड्रेस, फिर यूं संभाला हाथ से, इन हीरोइनों का दिखा बोल्ड लुक

Katrina Kaif की शादी में Ex ब्वॉयफ्रेंड्स की नो एंट्री, Salman Khan के बाद इनको भी नहीं दिया न्यौता

Vicky Kaushal Katrina Kaif बिना किसी को भनक लगे कुछ इस तरह सीक्रेटली पहुंचेंगे Six Senses Fort

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert