फिल्म के सेट पर Amitabh Bachchan को देख इस भोजपुरी स्टार के छूटे पसीने, फिर Big B को करना पड़ा 1 काम

Published : Nov 26, 2021, 12:42 PM ISTUpdated : Nov 26, 2021, 12:54 PM IST
फिल्म के सेट पर Amitabh Bachchan को देख इस भोजपुरी स्टार के छूटे पसीने, फिर Big B को करना पड़ा 1 काम

सार

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ को कौन नहीं जानता। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले निरहुआ की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि निरहुआ खुद सुपरस्टार होने के बावजूद दूसरे सुपरस्टार से इस कदर डर गए कि उनके पसीने छूटने लगे। 

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) को कौन नहीं जानता। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले निरहुआ की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि निरहुआ खुद सुपरस्टार होने के बावजूद दूसरे सुपरस्टार से इस कदर डर गए कि उनके पसीने छूटने लगे। आपको बता दें कि ये स्टार और कई नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) है। आपको बता दें कि फिल्म गंगा देवी की शूटिंग अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन (Jaya Bachchan), निरहुआ और पाखी हेगड़े ने की थी। इस भोजपुरी फिल्म में अमिताभ बच्चन को खूब पसंद किया गया था। फिल्म की शूटिंग के जुड़ा एक किस्सा हाल ही में निरहुआ ने शेयर किया था।  

घबरा गए थे निरहुआ
निरहुआ ने एक किस्सा शेयर करते हुए इंटरव्यू में बताया था- मुझे ऐसा लगा जैसे किसी इंसान के सामने जब भगवान आ जाए तो जैसा उसका हाल होगा, मेरा हाल बिल्कुल वैसा ही था। मैंने उन्हें सिर्फ बड़े पर्दे पर देखा था और मैं सच में उनकी एक्टिंग से बहुत ज्यादा प्रभावित था। जब वो पहली बार मेरे सामने आए तो सेट पर उन्हें देखकर मैं पूरी तरफ से ब्लैंक हो गया था लेकिन वो बहुत अच्छे और दयालु इंसान हैं।

- निरहुआ ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी इस नर्वसनेस को बिग बी भांप चुके थे। फिर उन्होंने खुद उनको बुलाकर जोक सुनाया फिर खुलकर दोनों ने ढेर सारी बातें की ताकि उनके साथ कंफर्टेबल हो सकें। इसके बाद तो फिल्म भी बनी और लोगों को खूब पसंद भी आई। आपको बता दें कि निरहुआ सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि शानदार सिंगर भी है। उनके कई म्यूजिक एल्बम रिलीज हो चुके हैं। वहीं, हाल में कुछ वीडियो सामने आए थे, जिन्हें काफी पसंद किया गया था।

- वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे द इंटर्न, आंखे 2, ब्रह्मास्त्र, झुंड, तेरा यार हूं मैं, गुडबाय, मेडे में नजर आएंगे। 

 

ये भी पढ़ें -
Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल

Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम

जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा

Arjun Rampal Birthday:बीवी को तलाक दे 15 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े अर्जुन रामपाल, शादी से पहले बने पापा

Satyameva Jayate 2:John Abraham ही नहीं ये 10 एक्टर भी हैं मस्कुलर बॉडी के मालिक, एक तो 64 साल में भी इतना Fit

सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट