- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा
जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा। हालांकि, उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन ये फिल्में उनके नाम से नहीं बल्कि को-स्टार की वजह से हिट रही। उन्होंने इंडस्ट्री में 8 साल काम किया और फिर खुद ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे। अक्षय भी ट्विंकल को पसंद करते और उन्होंने तुरंत उन्हें प्रपोज कर दिया था।
अक्षय कुमार के प्रपोज करने के बाद ट्विंकल हमेशा उन्हीं के खयालों में खोई रहती थी। उन्होंने अपने लुक लॉन्च इवेंट में एक किस्सा सुनाया था। इस मौके पर आमिर खान भी मौजूद थे। इवेंट में करन जौहर ने आमिर से ट्विंकल संग उनकी बॉन्डिंग के बारे में पूछा था।
बता दें कि आमिर खान की जगह ट्विंकल ने जवाब देते हुए कहा था- आमिर ने मुझसे पूछा था तुम क्या कर रही हो, इस तरह क्यों बिहेव कर रही है। तुम अपने काम पर फोकस क्यों नहीं करती। तब मैंने जवाब दिया था मैं सिर्फ अक्षय के बारे में सोचती रहती हूं। ये सुनकर आमिर मुझे थप्पड़ मारने वाले थे।
मां-बाप की तरह ट्विंकल ने भी करियर बनाने के लिए एक्टिंग फील्ड चुनी। उन्होंने 1995 में आई फिल्म बरसात से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म में उनके हीरो बॉबी देओल थे। बॉबी की भी यह डेब्यू फिल्म ही थी। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।
कुछ महीनों पहले ट्विंकल ने एक मीडिया हाउस से अपने करियर और फिल्मों छोड़े के वजह पर बात की थी । उन्होंने कहा- मैं शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत तेज थी। और यही वजह थी कि मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
ट्विंकल ने बताया- मेरी लाइफ में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह थी कि मेरे माता-पिता दोनों ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स थे और यही वजह थी कि उनके पास भी एक्टिंग करने के अलावा दूसरा कोई करियर चुनना बहुत ही मुश्किल था। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया मां डिंपल की वजह से एक्टिंग फील्ड में आई।
ट्विंकल ने आगे बताया-फिल्मों में 8 साल लगातार काम करने के बाद मुझे लगा कि मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर पूरी तरह से फेल हो गई हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि मैं किसी और फील्ड में परफॉर्म नहीं कर सकती हैं। उन्होंने राइटिंग में किस्मत आजमाई और उन्हें कामयाबी भी मिली। अब तक उनकी कई किताबें पब्लिश हो चुकी हैं।
बता दें कि फिल्मों में करियर जब नहीं चला तो ट्विंकल ने फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया। वे ज्यादातर उन्हीं फिल्मों को प्रोड्यूस करती हैं जिनमें उनके पति अक्षय कुमार होते हैं। उनके द्वारा प्रोड्यूसर की गई फिल्मों में पटियाला हाउस, पैड मैन, तीस मार खान, थैंक यू, खिलाड़ी 786, हॉलिडे शामिल है।
अक्षय-ट्विंकल ने जनवरी, 2001 में शादी की थी। ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार अपनी फिल्म रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। वे जल्द ही फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग भी शुरू करेंगे। आने वाले समय उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है। वे पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे, सिंड्रैला जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें -
सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora
इसलिए Abhishek Bachchan ने बढ़ाया इतना वजन, पति को इस हालत में देख ऐसा था Aishwarya Rai का रिएक्शन
Rakhi Sawant Birthday: दूसरों की जूठन खाकर हुई बड़ी, नाचने पर पिटाई करते थे मामा, सहे ऐसे-ऐसे दर्द
Roopa Ganguly Birthday: पति के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गई थी ये हीरोइन, फिर उठाया था खौफनाक कदम