- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Rakhi Sawant Birthday: दूसरों की जूठन खाकर हुई बड़ी, नाचने पर पिटाई करते थे मामा, सहे ऐसे-ऐसे दर्द
Rakhi Sawant Birthday: दूसरों की जूठन खाकर हुई बड़ी, नाचने पर पिटाई करते थे मामा, सहे ऐसे-ऐसे दर्द
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ साल पहले राखी राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में गई थी, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी का दर्द बयां किया था। ये दर्द बयां करते-करते वे फूट-फूटकर रोने लगी थी। वे इतनी ज्यादा इमोशनल हो गई थी कि खुद पर काबू नहीं पा रही थी।
राखी सावंत ने बताया था- हाथ कापंते हैं मेरे। सच्चाई बताना दिल गवारा नहीं करता। बहुत ही गरीबी में मैं पली बढ़ी। जब मैं मां के पेट में थी तो मेरी मां पत्थरों पर खाना बनाती थी। बचपन में हमारे पास खाने के लिए नहीं होता था।
उन्होंने बताया था- पड़ोसी जो खाना फंकते थे मां ने वो खाना हमें खिलाकर बड़ा किया। मेरी मां अस्पताल में आया थीं। राखी ने एक बार खुलासा किया था कि उनके परिवार ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जाने की इजाजत कभी नहीं दी थी।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें बचपन से डांस और एक्टिंग का बहुत शौक था, लेकिन अगर वो डांस करती थीं तो उनके मामा उन्हें बहुत मारते पीटते थे। क्योंकि उनके खानदान में लड़कियों को डांस करने की अनुमति नहीं थी।
राखी ने बताया था- मुझे हमेशा से इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना था लेकिन माता-पिता मेरी शादी कराना चाहते थे। इसलिए मैं घर से भाग गईं थीं। मैं अपने मां-बाप के पैसे चोरी करके भागी थीं। घर से भागने के बाद परिवार मुझसे रिश्ता तोड़ा दिया था।
इंडस्ट्री में आने के लिए राखी ने घर तो छोड़ दिया था, लेकिन उन्हें एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था, नहीं पता था कि फोटोशूट कैसे होता है, न ही वो पढ़ी लिखी थीं, न ही उन्हें ये पता था कि आइटम सॉन्ग क्या होता है, वो बस ऑडिशन देने चले जाती थीं क्योंकि वो हीरोइन बनना चाहती थीं।
उन्होंने बताया कि यहां तक आने के लिए उन्होंने कई रिजेक्शन झेले। कई रिजेक्शन झेलने के बाद राखी ने अपनी सर्जरी करवाने का फैसला किया। राखी ने नाक और ब्रेस्ट की सर्जरी करवाई। उसके बाद वो फिर से ऑडिशन देने गईं। इसके बाद राखी को कुछ फिल्मों जैसे जोरू का गुलाम, जिस देस में गंगा रहता है, ये रास्ते, में छोटे मोटे रोल्स ऑफर हुए।
2005 में उनका परदेसिया गाना रिलीज हुआ, जो जबरदस्त हिट हुआ। ये पुराने गाने का रीमिक्स था। इस गाने ने राखी को आइटम गर्ल के नाम से मशहूर कर दिया। राखी का ये गाना रातों रात हिट हो गया, उसके बाद राखी को काम मिलने लगा। अब तक को राखी बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दे चुकी हैं।
2006 में राखी सावंत को बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री मिल गई और वो टॉप फोर फाइनलिस्ट तक पहुंच गईं। इसके बाद तो राखी बॉलीवुड में फेमस हो गईं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद राखी सावंत का तीन साल तक डांसर अभिषेक अवस्थी के साथ अफेयर चला।
ये भी पढ़ें -
Roopa Ganguly Birthday: Mahabharat में इस सीन को करते वक्त छलक पड़े थे 'द्रौपदी' के आंसू, सामने आई थी ये वजह
Roopa Ganguly Birthday: पति के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गई थी ये हीरोइन, फिर उठाया था खौफनाक कदम
मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan