- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इसलिए Abhishek Bachchan ने बढ़ाया इतना वजन, पति को इस हालत में देख ऐसा था Aishwarya Rai का रिएक्शन
इसलिए Abhishek Bachchan ने बढ़ाया इतना वजन, पति को इस हालत में देख ऐसा था Aishwarya Rai का रिएक्शन
मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर में अभिषेक का एक अलग ही रंग और स्टाइल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को खूब किया गया। ट्रेलर में अभिषेक के लुक को लेकर काफी फैन्स हैरान है। इतना ही नहीं बदले लुक के कारण उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। बता दें कि वे इंडस्ट्री में अपने किरदार को लेकर एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं। शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाकर 100 किलो तक किया था। हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात भी की। उन्होंने ये भी बताया कि उनके बढ़े वजन को देखकर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का कैसा रिएक्शन था। नीचे पढ़े अभिषेक बच्चन ने अपने रोल को लेकर क्या बताया और उनके करियर से जुड़ी बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने करियर में कम और बेहतरीन फिल्में चूज की। फिल्म हिट हो या फ्लॉप, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है। ऐसा ही कुछ उन्होंने बॉस बिस्वास के लिए भी किया।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनका वजन 100-105 किलो तक हो गया था। बढ़ते वजन के कारण उनकी चाल-ढाल सब बदल गई थी। उन्होंने कहा कि अपने किरदार के लिए वे हमेशा एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार रहते हैं।
बॉब बिस्वास में उनका दोहरा और सस्पेंस से भरा किरदार है। वे एक ऐसे शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं जो कई सालों तक कोमा में रहने के बाद नॉर्मल जिंदगी जीने की कोशिश कर रहा है। कोमा से बाहर आने के बाद वो लोगों को यकीन दिलाने की कोशिश करता है कि उसे अपनी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ याद नहीं है।
इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि बढ़ते वजन पर ऐश्वर्या राय और आराध्या का क्या रिएक्शन था। उन्होंने कहा- उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं। उन्हें पता है कि ये मेरे काम का हिस्सा है और एक्टर होने के नाते घर पर ये सारी चीजें बहुत कॉमन है। उन्हें इन सब चीजों की आदत है।
कुछ महीने दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने करियर को लेकर काफी कुछ कहा था। उन्होंने बताया था- मेरी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी के प्रीमियर पर यश चोपड़ा जी ने मुझसे कहा था कि याद रखना, तुम्हारे पापा तुम्हें यहां तक तो ले आए हैं, लेकिन जब तुम फिल्मों में कदम रखोगे तो सबकुछ पीछे रह जाएगा और तुम्हें अपने ही पैरों पर आगे बढ़ना होगा।
अभिषेक बच्चन ने बताया था- मैंने डेड मैन वॉकिंग फिल्म देखने के बाद फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा था। मेरी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया, जब चार साल तक फिल्में नहीं चलीं। वो दौर नरक की तरह था। सबकी अपनी जर्नी होती है। हमें किसी और की जर्नी को जज नहीं करना चाहिए। यकीकन उस दौर का सामना करना काफी कठिन था।
उन्होंने कहा था- हालांकि मैं सभी फिल्मों का हिस्सा बनकर भी खुश था क्योंकि यह भी करोड़ों लोगों के लिए सपने की तरह ही होता है। कम से कम मुझे फिल्मों में काम करने का मौका तो मिला। कई लोगों को तो एक फिल्म करने में पूरी जिंदगी घिस जाती है।
बात अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी बॉब बिस्वास 3 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होने वाली है। उनके साथ फिल्म में चित्रागंदा सिंह लीड रोल में हैं। इसके अलावा वे दसवीं और गुलाब जामुन में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें -
Rakhi Sawant Birthday: दूसरों की जूठन खाकर हुई बड़ी, नाचने पर पिटाई करते थे मामा, सहे ऐसे-ऐसे दर्द
Roopa Ganguly Birthday: पति के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गई थी ये हीरोइन, फिर उठाया था खौफनाक कदम
मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan