
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक फिर बुरी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) के भाई रमेश किशन (Ramesh Kishan) का निधन हो गया है। बता दें कि वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। 52 साल के रमेश किशन ने बुधवार को अंतिम सांस ली। सामने आई जानकारी की मानें तो रमेश किशन कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। उनका लंबे समय से दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो रमेश की इलाज के दौरान अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और आखिरकार उनका निधन हो गया। खबरें है कि रमेश का पार्थिव शरीर दिल्ली से वाराणसी लाया जाएगा और फिर यहीं उनका गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रवि किशन ने भाई के निधन पर किया ट्वीट
रवि किशन ने अपने भाई रमेश किशन के निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दुःखद समाचार, आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स अस्पताल दिल्ली में निधन हो गया है। बहुत कोशिश की पर बड़े भईया को नहीं बचा सके, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना काफी पीड़ा देने वाला है। महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। कोटी कोटी नमन, ओम शांति। आपको बता दें कि रवि अपने बड़े भाई रमेश के काफी करीब थे। उनके हर फैसले में उनकी मदद करते थे।
फिल्मों के साथ राजनीति में आए रवि किशन
रवि किशन के बात करें तो ने खासतौर पर जौनपुर, यूपी के रहने वाले हैं। भोजपुरी फिल्मों पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद वे मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां उनका शानदार अपार्टमेंट हैं, जहां वे पत्नी औप बेटियों के साथ रहते हैं। उनके घर में सुविधा की हर चीज मौजूद है। फिल्मों के साथ-साथ रवि किशन ने राजनीति में हाथ आजमाया। वे बीजेपी के टिकट से गोरखपुर से चुनाव जीते थे। वैसे, आपको बता दें कि रवि भोजपुरी के अलावा बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म मेरा भारत महान है, जो इसी साल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम
KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग
Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।