- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन
Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन
मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो आज ज्यादातर फिल्मों में किसिंग सीन देखने को मिलते है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि किसिंग सीन की शुरुआत 30-40 के दशक में ही हो गई थी। 1933 में आई फिल्म कर्मा में एक्ट्रेस देविका रानी (Devika Rani) ने किसिंग सीन दिया। बता दें कि देविका रानी की आज यानी 30 मार्च को 114वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1908 में विशाखापटनम में हुआ था। यूं तो देविका रानी ने फिल्मों ने कई तरह के किरदार निभाए लेकिन महज एक सीन यानी किसिंग सीन की वजह से वे लाइम लाइट में आ गई। हालांकि, उस दौरान में उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी। इतना ही नहीं उनके इस कदम को देख बॉलीवुड इंडस्ट्री तक चौंक गई थी। नीचे पढ़ें देविका रानी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि जिस दौर में फिल्मों में हीरोइनें साड़ी और सलवार सूट पहने नजर आती थी उस दौर में देविका रानी ने किस सीन देने का जोखिम उठाया था। बता दें कि उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में ही किस सीन दिया था।
देविका रानी के बारे में यह बात भी मशहूर है कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने पहली फिल्म में करीब 4 मिनट का किस सीन दे डाला था। बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर हिमांशु राय थे, जिनसे बाद में देविका रानी ने शादी कर ली थी।
आपको बता दें कि अपनी पहली फिल्म में किस सीन देकर जोखिम उठाने वाली देविका रानी की खूब आलोचना हुई थी। उन्होंने हिमांशु राय से शादी कर बाद में कपल ने बॉम्बे टॉकीज नाम से स्टूडियो खोला था और इसके तहत कई फिल्मों का निर्माण किया था।
बता दें कि विशाखापटनम में जन्मी देविका रानी 9 साल की उम्र में ही पढ़ाई करने लंदन चली गई थी। वहां उन्होंने रॉयल अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट में एक्टिंग का कोर्स किया था। वे एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की बहुत फैन थी और उन्हें ही फॉलो करती थी।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि देविका रानी ने ही इंडियन सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाने का श्रेय जाता है। उनकी लाजवाब एक्टिंग की वजह से उन्हें इंडियन गार्बो कहा जाता था। उनके पिता कर्नल एमएन चौधरी मद्रास के पहले सर्जन जनरल थे।
देविका रानी सिर्फ अपनी एक्टिंग की वजह से ही फेमस नहीं थी बल्कि कहा जाता है कि वे गरम दिमाग की थी। उन्होंने अपने 10 साल के करियर में 15 फिल्मों में काम किया था। इसके बाद उन्होंने पति के साथ मिलकर कई फिल्में बनाई थी।
बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार को फिल्मों में लाने का श्रेय देविका रानी को ही जाता है। पहले उन्होंने दिलीप साहब को बॉम्बे टॉकीज में नौकरी पर रखा और फिर फिल्म ज्वार भाटा में काम करने का मौका दिया था।
पति हिमांशु रॉय के निधन के बाद बॉम्बे टॉकीज का सारी जवाबदारी देविका रानी पर आ गई थी। फिल्म ज्वार भाटा के निर्माण के दौरान उनकी मुलाकात स्वेतोस्लाव रॉरिक से हुई, जो बाद में उनके पति बने। बता दें कि देविका रानी ने प्रेम कहानी, निर्मला, वचन, दुर्गा, अन्जान, हमारी बता, जीवन नैया, जन्मभूमि जैसी फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़ें
यूं नजरे बचाते इनके घर से बाहर निकली आलिया भट्ट, काले कपड़े, बिना मेकअप और चप्पल पहने इस हाल में दिखी
कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू