भोजपुरी में अश्लीलता पर बोलना रवि किशन को पड़ा भारी, लोग बोले-'चटइया पे बड़ा मजा आई, किसका गाना है'

बीजेपी सांसद रवि किशन एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने भोजपुरी गानों में अश्लीलता के खिलाफ झंडा उठाने को लेकर खबरों में हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि वो भोजपुरी गानों में अश्लीलता का मामला संसद में उठाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 3:28 AM IST / Updated: Oct 15 2020, 10:00 AM IST

मुंबई. बीजेपी सांसद रवि किशन एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने भोजपुरी गानों में अश्लीलता के खिलाफ झंडा उठाने को लेकर खबरों में हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि वो भोजपुरी गानों में अश्लीलता का मामला संसद में उठाएंगे और इसके खिलाफ कड़े नियम की मांग करेंगे। हालांकि, एक्टर के इस बयान को सुनने के बाद ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। 

लोगों ने किया जमकर ट्रोल, दिखाया आइना

ट्विटर पर लोग रवि किशन के डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गानों को ढूंढकर शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा है कि 'भोजपुरी में अश्लीलता आपके ही दौर से शुरू हुई है।' लोग रवि किशन के खिलाफ खूब जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।

 

दूसरे ने लिखा है, 'वो 'राजा चटइया पे बड़ा मजा आई' किसका गाना है भला, बताइए जरा?' वहीं, एक ने कहा, 'आईना देखकर खुद के गानों पर भी एक टिप्पणी कर दीजिए।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, '100 चूहे खाके बिल्ली चली हज को। कैसे लोग हैं पता नहीं।' कुछ ने तो रवि किशन के उन गानों की पूरी लिस्ट ही शेयर कर दी है, जिसे वे अश्लील बता रहे हैं। इसके अलावा एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'यह व्यक्ति खुद कई सालों तक थर्ड ग्रेड की फिल्मों का हिस्सा रहा, जो कि बिल्कुल वल्गर थे और अचानक अब साधु बन गए।'

ravi-kishan

रवि किशन ने क्या कहा?

रवि किशन ने कहा, 'भोजपुरी भाषा 1000 साल पुरानी है और यह 25 करोड़ लोगों द्वारा बोली जाती है। कुछ लोग भोजपुरी गानों में अश्‍लीलता का इस्तेमाल कर भाषा की छवि को खराब कर रहे हैं। मैं इसके खिलाफ संसद में कड़े कानून की मांग करूंगा।' इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि 'भोजपुरी भाषा के लिए उत्तर प्रदेश में सेंसर बोर्ड गठित करने के बारे में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से चर्चा भी करेंगे।'

ravi

 

Share this article
click me!