
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों को सुपरस्टार और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपने नए नियम बनाएं और उनके साथ जो भी काम करना चाहता हैं तो उसे उन्हें तगड़ी फीस देनी होगी। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- मैंने लगभाग 15 साल फ्री में काम किया है। कोई पैसे देता नहीं था और मैं मांग नहीं पाता था। लोगों ने मेरा खूब इस्तेमाल किया, लेकिन तेरे नाम (2003) और लक (2009) के बाद चीजें बदल गईं। उन्होंने कहा- मेरा परिवार बहुत बड़ा है और मुझे उन सबकी देखभाल करना पड़ती है। मैं परिवारवालों और सामाजिक कार्यों के लिए अपनी जेब से खर्च करता था। लेकिन अब नहीं, अब मैंने अपनी फीस में 10 गुना बढ़ोत्तरी कर दी है। और अब मेकर्स भी खुशी-खुशी पैसे दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें मेरी डेट्स चाहिए। करीब 3 दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए बैठे रवि किशन अब इस बात से खुश है कि उनके पास अब ऑफर्स की कमी नहीं है।
हर तरफ से मिल रहे ऑफर्स
रवि किशन ने बताया- फिल्म हो, वेब सीरीज हो, भोजपुरी हो या साउथ की फिल्में, मुझे हर जगह से हर दिन ऑफर मिलते हैं। लेकिन मैं बहुत सोच समझकर चीजों को देखता हूं और चयन करता हूं। वास्तव में, मैं अपनी राजनीतिक और सामाजिक प्रतिबद्धताओं के कारण एक्टिंग के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाता लेकिन काम की कमी नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से उनकी एक्टिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है बल्कि इसमें और ज्यादा सुधार हुआ है। अभिनय सीखने की प्रक्रिया लोगों के साथ कम्युनिकेशन करने से और ज्यादा बढ़ती है। अपने राजनीतिक दौरों के दौरान मैं लोगों का दिमाग पढ़ता रहता हूं, लोगों को देखता रहता हूं और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करता हूं।
रवि किशन का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि रवि किशन फिल्म रुस्तम के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई के साथ फिल्म कैप्सूल गिल में एक अहम किरदार निभाने नजर आएंगे। इसके अलावा वे मत्स्य कांड दुबई के दूसरे सीजन में भी दिखेंगे। रवि किशन ने बताया कि उन्होंने सूर्या के लिए सनी देओल के साथ शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा वे AK47 और दो तेलुगु फिल्में भी कर रहे है। मैंने गोरखपुर में चौरी चौरा की घटना पर एक फिल्म पूरी की है, जहां मैंने 300 बच्चों को ट्रेनिंग दी क्योंकि मैं कई रवि किशन बनाना चाहता हूं। मैं जल्द ही दो भोजपुरी फिल्म और यूपी पुलिस पर बन रही एक एक शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें
21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा, गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया
क्या अक्षय कुमार को पता था बॉक्सऑफिस पर ढेर हो जाएगी सम्राट पृथ्वीराज, इसलिए कर रखी थी ये प्लानिंग
Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म
बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS