- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म
Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि फिल्म लगान की शूटिंग भुज में हुई थी। इसको उस जमीन पर शूट किया गया था, जो भूकंप की वजह से बंजर हो गई थी। इस फिल्म की शूटिंग में डायरेक्टर बहुत अड़चनों का सामना करना पड़ा था। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 66 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
लगान को जहां शूट किया था वो जगह पाकिस्तान से महज 70 किलो मीटर की दूरी पर थी। 50 डिग्री तापमान, रेतिली हवा और संसाधनों की कमी के चलते फिल्म को बमुश्किल शूट करने में करीब 3 साल से ज्यादा का समय लगा था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्ट आशुतोष गोवारिकर की पीठ में चोट लग गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट का सजेशन दिया था। लेकिन फिल्म की शूटिंग पहले ही काफी डिले हो रही थी इसलिए उन्होंने कई दिनों तक सेट पर लेटे-लेटे ही डायरेक्शन का काम किया था।
इस फिल्म में बॉलीवुड के साथ कुछ ब्रिटिश कलाकारों ने भी काम किया था। इतना ही नहीं फिल्म के लिए उन्होंने हिंदी भी सीखी थी। आपको जानकर हैरान होगी रैचेल शैली और पॉल ब्लैकथॉर्न ने लंदन के एक इंस्टीट्यूट से 6 महीने का हिंदी सीखने का कोर्स किया था।
फिल्म लगान से करीब 300 लोग जुड़े थे और शूटिंग के दौरान इतने लोगों के रहने की व्यवस्था भुज में होना मुश्किल था। इसलिए टीम के लिए एक बिल्डिंग किराए पर ली गई थी और पूरे 6 महीने के लिए टीम यहीं रही थी।
फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण सीन था क्लाइमैक्स और इसे करीब 10 हजार लोगों की भीड़ के साथ शूट करना था। इतने लोगों को मैनेज करना क्रू के लिए आसान नहीं था। वहीं, शूट में शामिल इन लोगों के कपड़े और खाने की व्यवस्था भी प्रोडक्शन टीम द्वारा मैनेज की गई थी।
एक हैरान करने का फैक्ट यह भी है कि जब आशुतोष गोवारिकर ने आमिर खान को फिल्म की कहानी सुनाई थी वो उनपर बुरी तरह से भड़क गए थे। फिर कुछ महीने बाद उन्होंने दोबारा आमिर से संपर्क किया था और वो फिल्म के राजी हो गए थे।
ये भी पढ़ें
बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS
ड्रग्स केस में ऐसे फंसे ये सेलेब्स कि कई का करियर ही बैठ गया, स्टार किड्स को भी खूब झेलनी पड़ी बदनामी