
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों की बोल्ड अदाकारा सहर अफशा (Sahar Afsha) ने चकाचौंध से भरी ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ अध्यात्म की राह पकड़ ली है। खुद अफशा ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है। उन्होंने पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
'फिल्म इंडस्ट्री से मेरा को ताल्लुक नहीं'
सहर अफशा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मैं आप सबको यह बताना चाहती हूं कि मैंने यह तय किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) को छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा को ताल्लुक नहीं होगा और इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात और अल्लाह के अहलाम के मुताबिक़ गुजारने का इरादा रखती हूं और अपनी गुज़िश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह की तौबा करती हूं और अल्लाह की माफ़ी की तलबगार हूं।"
'ऐसी जिंदगी का ख्वाब नहीं देखा था'
सहर अफशा ने आगे लिखा है, "अगर मुझे बहुत ज्यादा शोहरत और दौलत भी मिल जाए, लेकिन हमेशा एक खलिश में भी मुबतला रही, क्योंकि मैंने बचपन में भी इस तरह की जिंदगी का ख्वाब नहीं देखा था। बस इत्तेफाक से ही इंडस्ट्री में आई और आगे बढ़ती गई। लेकिन अब ये सब ख़त्म करने का इरादा कर लिया है और अगली जिंदगी इंशाअल्लाह अल्लाह के हुकुम के मुताबिक़ गुजारने का इरादा है।"
'अल्लाह नेकी वाली जिंदगी अता फरमाए'
सहर ने लिखा है, आप सबसे दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे इस्तेक़ामत और नेकी वाली जिंदगी अदा फरमाए। उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद ज्यादा रखा जाएगा।"
सना खान ने बढ़ाया सहर का हौसला
सहर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बेहद खुश हूं और अल्हम्दुलिल्लाह आप लोगों के साथ यह साझा करते हुए बेहद धन्य महसूस कर रही हूं। आप सभी का शुक्रिया।दुआ में याद रखना।" सहर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके चाहने वालों ने उनकी हौसलाअफजाई की है। फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर अध्यात्म के रास्ते पर निकलीं सना खान भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "अल्हम्दुलिल्लाह मेरी बहन, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। अल्लाह तुम्हे जिंदगी के हर कदम पर इस्तेकाम दे। तुम अपने आसपास सभी लोगों को प्रेरित करती रहो और मानवजाति के लिए जरिया-ए-खैर बनो।"
सभी बड़े स्टार्स के साथ किया काम
सहर अफशा भोजपुरी सनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। उनके म्यूजिक वीडियोज की खूब डिमांड रही है।
और पढ़ें...
Godfather: चिरंजीवी की फिल्म की धुआंधार कमाई, 3 दिन में ही बजट निकालकर प्रॉफिट में पहुंचीं
काजल अग्रवाल ने पहली बार दिखाया 6 महीने के बेटे का चेहरा, VIDEO में देखें नील की क्यूटनेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।