बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ इस्लाम की राह पकड़ी, बोली- सब खत्म करने का इरादा कर लिया

सहर अफशा के अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर इस्लाम की राह पर पर चले जाने का फैसला जाहिर तौर पर उनके फैन्स के लिए एक झटके की तरह हो सकता है। लेकिन यह उनकी व्यक्ति निर्णय है, जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों की बोल्ड अदाकारा सहर अफशा (Sahar Afsha) ने चकाचौंध से भरी ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ अध्यात्म की राह पकड़ ली है। खुद अफशा ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की है। उन्होंने पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

'फिल्म इंडस्ट्री से मेरा को ताल्लुक नहीं'

Latest Videos

सहर अफशा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मैं आप सबको यह बताना चाहती हूं कि मैंने यह तय किया है कि मैं शोबिज  (फिल्म इंडस्ट्री) को छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा को ताल्लुक नहीं होगा और इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात और अल्लाह के अहलाम के मुताबिक़ गुजारने का इरादा रखती हूं और अपनी गुज़िश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं। अल्लाह की तौबा करती हूं और अल्लाह की माफ़ी की तलबगार हूं।"

'ऐसी जिंदगी का ख्वाब नहीं देखा था'

सहर अफशा ने आगे लिखा है, "अगर मुझे बहुत ज्यादा शोहरत और दौलत भी मिल जाए, लेकिन हमेशा एक खलिश में भी मुबतला रही, क्योंकि मैंने बचपन में भी इस तरह की जिंदगी का ख्वाब नहीं देखा था। बस इत्तेफाक से ही इंडस्ट्री में आई और आगे बढ़ती गई। लेकिन अब ये सब ख़त्म करने का इरादा कर लिया है और अगली जिंदगी इंशाअल्लाह अल्लाह के हुकुम के मुताबिक़ गुजारने का इरादा है।" 

'अल्लाह नेकी वाली जिंदगी अता फरमाए'

सहर ने लिखा है, आप सबसे दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे इस्तेक़ामत और नेकी वाली जिंदगी अदा फरमाए। उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद ज्यादा रखा जाएगा।"

सना खान ने बढ़ाया सहर का हौसला

सहर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बेहद खुश हूं और अल्हम्दुलिल्लाह आप लोगों के साथ यह साझा करते हुए बेहद धन्य महसूस कर रही हूं। आप सभी का शुक्रिया।दुआ में याद रखना।" सहर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके चाहने वालों ने उनकी हौसलाअफजाई की है। फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर अध्यात्म के रास्ते पर निकलीं सना खान भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "अल्हम्दुलिल्लाह मेरी बहन, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। अल्लाह तुम्हे जिंदगी के हर कदम पर इस्तेकाम दे। तुम अपने आसपास सभी लोगों को प्रेरित करती रहो और मानवजाति के लिए जरिया-ए-खैर बनो।"

सभी बड़े स्टार्स के साथ किया काम

सहर अफशा भोजपुरी सनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। उनके म्यूजिक वीडियोज की खूब डिमांड रही है।

और पढ़ें...

Godfather: चिरंजीवी की फिल्म की धुआंधार कमाई, 3 दिन में ही बजट निकालकर प्रॉफिट में पहुंचीं

काजल अग्रवाल ने पहली बार दिखाया 6 महीने के बेटे का चेहरा, VIDEO में देखें नील की क्यूटनेस

GoodBye: आखिर क्यों रश्मिका मंदाना को पैरेंट्स से कहना पड़ा- मेरी जिंदगी को कंट्रोल करने की कोशिश मत करो?

18 साल पहले अजय देवगन संग काम कर चुका PS1 का यह एक्टर, आज भी फिल्म में उनकी एंट्री पर बजाता है तालियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi