
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्षरा की हर फोटो और वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट करते हैं। हाल ही में अक्षरा ने एक फोटोशूट करवाया। ये फोटो एक मैगजीन के लिए है, जिसमें अक्षरा का लुक एकदम शानदार है। उनका यह कातिलाना अंदाज, उनका चेयर पर बैठने वाला स्टाइल, हाथों से अलग-अलग एक्सप्रेशन देती अक्षरा सिंह की अदाएं देख फैंस मदहोश हुए जा रहे हैं। अक्षरा के इस फोटो पर उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने कमेंट किया है।
क्या कहा उर्फी ने
अक्षरा सिंह की फोटो पर कमेंट करते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि मुझे इस लुक से प्यार हो गया है। उर्फी के इस कमेंट के बाद फैंस ने भी चुटकी लेते हुए उर्फी के सामने इस लुक को रिक्रएट करने की डिमांड कर डाली।
अक्षरा का ट्रेडिशनल लुक
इसके पहले भी ऐक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की थी, जो उसी मैगजीन के लिए थी। हालांकि इस वीडियो में अक्षरा ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। लाल रंग के लहंगे में अक्षरा ने पूरे यूपी- बिहार का दिल लुट लिया। इस वीडियो पर बैकग्राउंड में एपी ढिल्लों का फेमस गाना 'Excuses' बज रहा था। इस वीडियो को अक्षरा के फैंस ने खूब पसंद किया और कमेंट में उनका जमकर तारिफें कीं। बिग बॉस के बाद से एक्ट्रेस का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में उनका यह नया अवतार देख फिर एक बार दर्शकों को पसंद आ रहा है। अपने इस नए फोटोशूट में एक्ट्रेस ब्लू एंड येलो स्ट्रिप का कॉर्ड सेट पहने नजर आ रही हैं। बालों में ब्रेड पोनी बनाते हुए एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमम मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी नई तस्वीरों का जायजा भी लेती नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
इसे भी पढ़ें-
Kangana Ranaut के Lock Upp में ये दिग्गज बनेंगे जेलर! लिस्ट में एक Naagin भी शामिल
Shilpa Shetty ने कांच की बोतल से रोहित शेट्टी पर किया हमला, Viral हो रहा हैरान करने वाला Video
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।