
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी होली गानों ( bhojpuri holi songs) की धूम मची हुई है। गाना इस साल का है या पुराना इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। पुराने गाने भी धांसू स्टाइल में चल रहे हैं। यूट्यूब पर भोजपुरी गानों की भरमार है, हालांकि जिन गानों में होली का जिक्र है वे इस समय फेवरेट बन गए हैं। वहीं भोजपुरी सुपर स्टार कलाकारों को भी जमकर सर्च किया जा रहा है। इसी क्रम में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा का एक गाना जमकर पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Bhojpuri की ये 9 हीरोइनें, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल
भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' का गीत
भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' (Bhojpuri superhit movie 'Pratigya 2) का सुपरहिट सांग 'आवा ना चोली में रंग डलवाला' होली के पहले वायरल हो गया है। इस भोजपुरी होली सांग वीडियो में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा (Pawan Singh, Khesari Lal Yadav, Kajal Raghavani, Akshara Singh, Smriti Sinha) नजर आए थे। इसमें सभी स्टार कलाकार धूम धड़ाके के साथ होली खेलते और रंग गुलाल मलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Instagram में लाखों में हैं भोजपुरी की इन एक्ट्रेस के चाहने वाले, पॉपुलैरिटी में बड़े स्टार्स को देती हैं मात
तीन गायकों ने बांधा समां
सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'आवा ना चोली में रंग डलवाला' में पवन सिंह, मोहन राठौड़ और इंदू सोनाली ( Pawan Singh, Mohan Rathod and Indu Sonali) की आवाज है। गीत लिखा है विनय बिहार ने, वहीं संगीत भी विनय बिहारी का ही है। इस वीडियो सांग को Worldwide Records भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस जमकर पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- निरहुआ और पाखी हेगड़े की रसीली अदाओं ने लगाई आग, भोजपुरी गाने में दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री
126 मिलियन से ज्यादा व्यूज
ढोल-ढमाकों के साथ स्टार कलाकारों की मस्ती ऐसी है कि हर होली में ये गाना जमकर डाउनलोड किया जाता हगै। लाखों लोग ऑनलाइन गाना देखते और सुनते हैं। इसी का नतीजा है कि इस वीडियो को अभी तक 126 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे 356K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- निरहुआ और पाखी हेगड़े की रसीली अदाओं ने लगाई आग, भोजपुरी गाने में दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।