राजश्री फिल्मों की याद ताजा कराने आ रही 'मेहंदी तेरे नाम की', फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की फिल्म 'मेहंदी तेरे नाम की' में शानदार कहानी के साथ जबर्दस्त स्टारकास्ट दर्शकों का मनोरंजन करेगी। फिल्म का संगीत इतना शानदार होने वाला है कि यह राजश्री फिल्मों की याद दिलाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  मड्स मूवीज एवं एक्चुअल मूवीज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी तेरे नाम की' (Mehandi Tere Naam Ki) का फर्स्ट लुक आज जारी हो गया है। इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव (Pravesh Laal Yadav) दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं और दुल्हन के जोड़े में सजी काजल यादव (Kajal Yadav) को यामिनी सिंह (Yamini Singh) मेहंदी लगाती दिखाई दे रही है। फिल्म के फर्स्ट लुक से प्रतीत हो रहा है कि यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों पर बनी है।

मंजुल ठाकुर कर रहे फिल्म का निर्देशन
वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन प्रदीप सिंह कृत भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी तेरे नाम की' के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह, अविनाश रोहरा और समीर आफताब हैं। फिल्म का निर्देशन भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक मंजुल ठाकुर कर रहे हैं। फिल्म 'विवाह' के बाद एक बार फिर से निर्माता प्रदीप सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर और लेखक अरविंद तिवारी की तिकड़ी एक धमाकेदार फिल्म लेकर आने वाली है।

Latest Videos

हर वर्ग के दर्शकों को लुभाएगी फिल्म
निर्माता प्रदीप सिंह ने फिल्म 'मेहंदी तेरे नाम की' के बारे में कहा कि यह फिल्म सभी वर्ग के दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने वाली है। फिल्म की कहानी बेहद शानदार है। जल्दी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है। यह साल की पहली भोजपुरी फिल्म होगी जिस का फर्स्ट लुक आउट हो गया है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। 

राजश्री फिल्मों के संगीत की आएगी याद
प्रदीप सिंह ने बताया कि फिल्म में प्रवेश लाल यादव, काजल यादव और यामिनी सिंह के साथ प्रेम दुबे, ऋतु पांडेय, पद्म सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर व अरविन्द तिवारी ने तैयार की है। संवाद अरविन्द तिवारी का है। संगीतकार  मधुकर आनंद हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव और सत्या सावरकर है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी सरफराज खान हैं। कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं। इस फिल्म में भी एक से बढ़कर एक गाने और दिल छूने वाले संवाद है, जो आपको राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों की याद ताजा कराने वाली है।

और पढ़ें...

'RRR' के डायरेक्टर ने ऋतिक रोशन को कहा-निकम्मा, VIRAL VIDEO पर भड़के लोग सुना रहे खरी-खोटी

आलिया भट्ट ने क्यों छुपा रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा

कौन है 28 साल की यह एक्ट्रेस, जो बन सकती है अनुष्का शर्मा की भाभी! एक तस्वीर से खोली रिश्ते की पोल

'अली बाबा' के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा शर्मा? खान परिवार ने बताया वायरल फोटो का सच

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार