सार
51 साल के अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान उनकी सेहत पर अपडेट दिया है। इस बीच उनके साथ काम कर चुके अभिनेता अनिल कपूर ने उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. मार्वल स्टूडियोज की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी 'एवेंजर्स' (Avengers) में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) के साथ बड़ा हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, घटना इसी वीकेंड की है। बताया जा रहा है कि 51 साल के जेरेमी रविवार को अपने घर के बाहर बर्फ हटा रहे थे, तभी मौसम संबंधी हादसा हुआ और वे बुरी तरह चोटिल हो गए। ख़बरों की मानें तो यह हादसा इतना भयावह था कि जेरेमी को वहां से एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा। अभिनेता की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेनर के प्रवक्ता ने रविवार को एक बातचीत में कहा, "उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है।
जहां रहते हैं, वह बाढ़ग्रस्त इलाका
अमेरिका के रेनो के रहने वाले जेरेमी रेनर का घर माउंट रोज स्की टेहो के करीब है, जो कि भारी बर्फबारी से ग्रस्त इलाका है। बर्फबारी के चलते इस इलाके के 35 हजार घरों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। रविवार सुबह जेरेने बर्फ हटाने घर से बाहर आए और तभी उनके साथ भयानक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए जेरेमी को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया। जेरेमी के प्रवक्ता के मुताबिक़, उन्हें बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा और देखभाल मिल रही है।
अनिल कपूर ने मांगी सलामती की दुआ
अभिनेता के घायल होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर उनके चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने भी जेरेमी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जेरेमी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है जेरेमी।" बता दें कि जेरेमी रेनर और अनिल कपूर ने 2011 में रिलीज हुई टॉम क्रूज स्टारर फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल' में साथ काम किया है।यह बात अलग है कि फिल्म में दोनों ने स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया था।
कई फिल्मों में नजर आए जेरेमी
जेरेमी रेनर हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें 2010 में फिल्म 'द हर्ट लॉकर' में उनके द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस के लिए एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है। उन्हें फिल्म 'द टाउन' में सपोर्टिंग रोल के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। उन्होंने एवेंजर्स फ्रेंचाइजी के अलावा 'मिशन इम्पॉसिबल' (सीरीज) 'अराइवल', 'अमेरिकन हसल' और '28 वीक लेटर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
और पढ़ें...
'अली बाबा' के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा शर्मा? खान परिवार ने बताया वायरल फोटो का सच
उर्फी जावेद पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, पुलिस शिकायत पर तिलमिलाई एक्ट्रेस ने ऐसे निकाली भड़ास
2023 में बॉक्स ऑफिस पर 10 बार होगा फिल्मों का घमासान, SRK, सलमान, अक्षय को मिलेगी साउथ से टक्कर
Bade Achhe Lagte Hain 2: प्रिया का रोल कर रहीं दिशा परमार छोड़ रहीं शो, खुद बताई इसकीअसली वजह