- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2023: बॉक्स ऑफिस 10 बार भिड़ेंगी फ़िल्में, शाहरुख़-अक्षय का होगा सामना, साउथ से भी मिलेगी कड़ी टक्कर
2023: बॉक्स ऑफिस 10 बार भिड़ेंगी फ़िल्में, शाहरुख़-अक्षय का होगा सामना, साउथ से भी मिलेगी कड़ी टक्कर
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 बीत चुका है और अब लोग नए साल (New Year) यानी 2023 का स्वागत कर रहे हैं और और जश्न मना रहे हैं। 2022 में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कई फिल्मों का टकराव देखने को मिला था। खासकर साउथ इंडियन फिल्मों ने हिंदी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी थी। 2023 में भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का घमासान होने वाला है। खास बात यह है किसी सप्ताह में तीन और चार फ़िल्में रिलीज होंगी तो कहीं एक ही सप्ताह के अंतर से बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आएंगी। आइए आपको बताते हैं 2023 के सबसे बड़े क्लैशेस के बारे में...

22 दिसंबर को साल की सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस रोज शाहरुख़ खान स्टारर और राजकुमार हिरानी निर्देशित हिंदी फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर आएगी। इसी रोज अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर हिंदी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से कौनसी फिल्म बाजी मार पाती है।
यह भी पढ़ें: दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
11अगस्त को रणबीर कपूर स्टारर हिंदी फिल्म 'एनिमल' बड़े पर्दे पर आ रही हैं। इसके चार दिन बाद एक नहीं, बल्कि तीन फ़िल्में इसे टक्कर देने आ रही हैं। 15 अगस्त को अजय देवगन स्टारर हिंदी फिल्म 'सिंघम अगेन' रिलीज हो सकती है। इसी रोज नाना पाटेकर स्टारर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हिंदी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' पर्दे पर आएगी। जॉन अब्राहम स्टारर हिंदी फिल्म 'तारिक' भी इसी तारीख को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती है।
23 जून को आयुष्मान खुराना स्टारर हिंदी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बड़े पर्दे पर आएगी। इसी तारीख को इस फिल्म को टक्कर देने नामित दास और सब्बा आजाद स्टारर 'मिनिमम' भी रिलीज होगी।
28 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस दिन रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर हिंदी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर्दे पर आ रही है। विक्रम और ऐश्वर्या राय स्टारर और मणि रत्नम निर्देशित तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-2' यानी 'PS-2' भी इसी तारीख को रिलीज हो रही है। इतना ही नहीं, चर्चा है कि महेश बाबू स्टारर तेलुगु फिल्म 'SSMB28' भी इसी तारीख को रिलीज हो सकती है।
21 अप्रैल को सलमान खान स्टारर मोस्ट अवैटेड हिंदी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर आ रही है। लेकिन इसे टक्कर देने साई धरम तेज स्टारर कन्नड़ फिल्म 'विरूपाक्ष' भी इसी तारीख को रिलीज हो रही है।
30 मार्च को अजय देवगन स्टारर हिंदी फिल्म 'भोला' बड़े पर्दे पर आएगी। इसी दिन पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
17 फ़रवरी को तीन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी।अजय देवगन स्टारर हिंदी फिल्म 'मैदान' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे टक्कर देने विश्वक सेन स्टारर तेलुगु फिल्म 'दस की धमकी' और धनुष स्टारर तमिल फिल्म 'Vaathi' भी इसी तारीख को रिलीज हो रही हैं। एक सप्ताह बाद ही यानी 24 फ़रवरी को अक्षय कुमार स्टारर हिंदी फिल्म 'सेल्फी' भी 'मैदान' का बॉक्स ऑफिस गणित बिगाड़ने आ रही है।
10 फ़रवरी को कार्तिक आर्यन स्टारर हिंदी फिल्म 'शहजादा बड़े पर्दे पर आएगी तो वहीं इस फिल्म को टक्कर देने नंदामुरी कल्याण राम स्टारर तेलुगु फिल्म 'एमिगोस' भी इसी तारीख को रिलीज हो रही है।
25 जनवरी को सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' बड़े पर्दे पर रिलीज होगी तो वहीं 26 जनवरी को कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दर्शन स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'क्रांति' रिलीज होगी। इतना ही नहीं, 26 जनवरी को ही राजकुमार संतोषी डायरेक्टेड 'गांधी गोडसे एक युद्ध' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
11 जनवरी को अजीत कुमार स्टारर तमिल फिल्म Thunivu रिलीज होगी तो वहीं, 12 जनवरी को विजय स्टारर तमिल फिल्म 'वारिसू' और नंदामुरी बालकृष्ण स्टारर तेलुगु फिल्म 'वीर सिम्हा रेड्डी' बॉक्स ऑफिस पर आएगी। इतना ही नहीं, 13 जनवरी को अर्जुन कपूर स्टारर हिंदी फिल्म 'कुत्ते' भी रिलीज होगी।
और पढ़ें...
Bade Achhe Lagte Hain 2: प्रिया का रोल कर रहीं दिशा परमार छोड़ रहीं शो, खुद बताई इसकीअसली वजह
क्यों दिन-रात खुद के मरने की दुआ मांगते थे हनी सिंह? बोले- यह खतरनाक बीमारी दुश्मन को भी ना हो
मलाइका अरोड़ा ने किया अर्जुन कपूर को KISS, 13 PHOTOS देखें सेलेब्स का New Year Celebration
क्या करियर के पीक पर शादी-बच्चा कर पछता रहीं आलिया भट्ट, जानिए 29 साल की एक्ट्रेस ने क्या कहा?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।