खूब देखा जा रहा रितेश पांडे, काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म 'प्रजातंत्र' का ट्रेलर, टीम ने मनाया जश्न

भोजपुरी फिल्म 'प्रजातंत्र' का ट्रेलर 7 अक्टूबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें रितेश पांडे और काजल राघवानी के इर्द-गिर्द लव स्टोरी का ताना-बाना भी बुना गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के शानदार अभिनय से सजी 'प्रजातंत्र' (Prajatantra) के ऑफिशियल ट्रेलर को 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस ख़ुशी में वाराणसी में केक काटकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर रितेश पांडे, निर्माता सुभाष यादव, निर्देशक एच एस पवन, अभिनेता सचिन श्रीवास्तव, जुबैर शाह सहित कई लोग वहां मौजूद थे। इस मौके पर रितेश पांडे ने ट्रेलर को ढेर सारा प्यार देने के लिए अपने फैन्स और ऑडियंस का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है।

Latest Videos

कमाल लग रही रितेश-काजल की जोड़ी

फिल्म के ट्रेलर में रितेश पांडे और काजल राघवानी की जोड़ी कमाल की लग रही है। यह फिल्म राजनीति पर आधारित है, जो लोगों के दिल को छू रही है। फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है, जो कि फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है। इसमें  लव, राजनीति के साथ-साथ जोरदार एक्शन भी देखने को मिल रहा है।

फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया गया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो मुख्य भूमिका में रितेश पांडे, काजल राघवानी, संजय पांडेय, विनीत विशाल, मोना राय, संजय वर्मा, राकेश त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, जुबैर शाह, गरिमा मोरिया, पंकज उपाध्याय, ऋषिकेश त्रिपाठी, कन्हैया विश्वकर्मा, बीना पांडेय है।

बेहद अलग फिल्म है 'प्रजातंत्र'

भोजपुरी फिल्म प्रजातंत्र बेहद अलग बनाई गई है। जैसा कि फिल्म का टाइटल है 'प्रजातंत्र', वैसी ही इस फिल्म की कहानी का ताना-बाना बुना गया है। फिल्म 'प्रजातंत्र' का निर्माण शांति फिल्म प्रोडक्शन और जे. एम. एस. इन एसोसिएशन विद मैड्स मूवीज और एक्चुअल मूवीज के बैनर तले किया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा है। इस फिल्म के निर्देशक एच. एस पवन हैं। क्रिएटिव हेड राकेश त्रिपाठी हैं। कथा-पटकथा व संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार विनय बिहारी, संतोष पुरी, सुमीत सिंह चंद्रवंशी, सोनू सरगम व सत्या सावरकर हैं। 

40 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं

फिल्म निर्माता सुभाष यादव कहते हैं,  "40 करोड़ लोग भोजपुरी बोलने वाले हैं। सब भोजपुरी भाषी लोगों को ध्यान में रखकर यह फिल्म एकदम नई सोच और कहानी के साथ बनाई गई है, जो दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फ़िल्म में दर्शकों को एक्शन और राजनीति के अलावा एक स्वीट सी प्रेम कहानी भी मिलेगी। उम्मीद है कि हमारी यह फिल्म दर्शकों के उम्मीद पर खरा उतरेगी।"

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara